New Delhi News: बदलापुर मामला - पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की जांच के लिए डीजीपी गठित करेंगे एसआईटी

बदलापुर मामला - पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत की जांच के लिए डीजीपी गठित करेंगे एसआईटी
  • बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के यौन उत्पीड़न का मामला
  • महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करेंगे

New Delhi News. बदलापुर के स्कूल में बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस हिरासत में मौत मामले की जांच के लिए महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करेंगे। बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देनेवाली महाराष्ट्र सरकार की याचिका पर न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी और न्यायमूर्ति प्रसन्ना बी. वराले की पीठ ने सोमवार को यह आदेश दिया। हिरासत में शिंदे की मौत मामले में हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल को पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम की निगरानी में एक विशेष जांच दल गठित करने का आदेश दिया था। महाराष्ट्र की ओर से पेश सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि राज्य सरकार को एसआईटी के गठन पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इसे डीजीपी की निगरानी में गठित किया जाना चाहिए।

क्या है मामला

23 सितंबर, 2024 को पुलिस वैन में कथित मुठभेड़ में गोली लगने से आरोपी की मौत हो गई थी। शिंदे के माता-पिता ने दावा किया कि उनके बेटे की फर्जी मुठभेड़ में हत्या की गई। शिंदे को ले जा रही टीम ने दावा किया कि उसने पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर गोली चलाई थी। इसके बाद उन्हें आत्म रक्षा में गोली चलानी पड़ी।

Created On :   5 May 2025 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story