अब स्टोरी टेलिंग एप पर मिल सकेगी शहीद स्मारकों की जानकारी

अब स्टोरी टेलिंग एप पर मिल सकेगी शहीद स्मारकों की जानकारी
  • गजेटियर विभाग के माध्यम से स्टोरी टेलिंग एप तैयार
  • मिल सकेगी शहीद स्मारकों की जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आजादी के अमृत वर्ष के तहत प्रदेश सरकार के गजेटियर विभाग के माध्यम से स्टोरी टेलिंग एप तैयार किया जाएगा। इस स्टोरी टेलिंग एप पर राज्य के शहीदों और शहीद स्मारकों की जानकारी मिल सकेगी। सोमवार को राज्य सरकार के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने स्टोरी टेलिंग मोबाइल एप बनाने के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपए खर्च को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है।

राज्य के गजेटियर विभाग की ओर से स्टोरी टेलिंग एप के निर्माण के लिए टेंडर जारी करेगा। इसके पहले आजादी का अमृत वर्ष मनाने को लेकर प्रदेश के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में दिसंबर 2022 को बैठक हुई थी। जिसमें गजेटियर विभाग की ओर से रायगड के चिरनेर सत्यागृह और स्टोरी टेलिंग एप विकसित करने को मंजूरी प्रदान की गई थी। इसके तहत अब सरकार ने स्टोरी टेलिंग एप बनाने के लिए आने वाले खर्च को मंजूरी दी है। सरकार ने इस साल के बजट में आवंटित निधि से स्टोरी टेलिंग एप बनाने के लिए राशि खर्च करने को मंजूरी दी है।

Created On :   12 Jun 2023 8:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story