अमित शाह से मुलाकात पर जयंत पाटील ने कहा - विरोधी फैला रहे हैं अफवाह

अमित शाह से मुलाकात पर जयंत पाटील ने कहा - विरोधी फैला रहे हैं अफवाह
  • मैं किसी से नहीं मिला हूं
  • विरोधी फैला रहे हैं अफवाह
  • पाटील की अमित शाह से नहीं हुई कोई मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में एक और भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है। चर्चा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने शनिवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पुणे में मुलाकात की है। हालांकि अमित शाह से हुई मुलाकात का खुद जयंत पाटील और सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खंडन किया है। रविवार को राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही कि देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में जयंत पाटील की अमित शाह से मुलाकात कराई। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि जयंत पाटील जल्द ही अजित गुट में शामिल हो सकते हैं। राज्य में होने वाले अगले मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

शरद पवार को लगेगा झटका?

सूत्रों का कहना है कि अजित पवार ने जयंत पाटील की अमित शाह से मुलाकात कराने में अहम रोल अदा किया है। अगर जयंत पाटील शरद पवार से बगावत करते हैं तो यह उनके लिए सबसे बड़ा झटका होगा। हालांकि पाटील को शरद पवार का सबसे वफादार सहयोगी माना जाता है। इस बीच अमित शाह से हुई मुलाकात के बारे में खुद पत्रकारों से बातचीत में जयंत पाटील ने कहा कि उनकी अमित शाह से कोई मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के काम के सिलसिले में शरद पवार से वह कई बार मुलाकात कर चुके हैं। शनिवार शाम भी उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की थी, जिसमें उनकी पार्टी के विस्तार पर चर्चा हुई थी। पाटील ने कहा कि रविवार सुबह भी उनकी पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात हुई थी। तो ऐसे में यह कैसे संभव है कि जब मैं शनिवार रात को एक बजे तक अपने साथियों अनिल देशमुख और राजेश टोपे के साथ मुंबई में था तो अमित शाह से मुलाकात कैसे हो गई?

कई दिनों से है चर्चा

पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शरद पवार गुट का एक बड़ा नेता अजित पवार गुट में शामिल हो सकता है। इस पर जयंत पाटील ने कहा कि इस तरह के मैसेज उन्हें भी मिले हैं लेकिन इनमें कोई सच्चाई नहीं है। पाटील ने कहा कि राज्य की जनता में कुछ लोग अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। उधर राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से पुणे में जब मीडिया ने जयंत पाटील और अमित शाह की मुलाकात को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि पाटील और अमित शाह की कोई मुलाकात नहीं हुई है।

समर्थक विधायकों के मुंबई बुलाने की खबर

इस बीच खबर है कि जयंत पाटील ने अपने समर्थक विधायकों को मुंबई बुलाया है। खबर ये भी है कि पुणे में लोकसभा की सीटों को लेकर बैठक करने वाले अमित शाह ने जयंत पाटील को सांगली लोकसभा सीट से टिकट का ऑफर भी दिया है। शाह ने शनिवार को पश्चिम महाराष्ट्र की लोकसभा सीटें सातारा, सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर और माढा की चुनाव तैयारियों का जाएजा लिया था। इसके आलावा सांगली से उनके बेटे को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है।

अजित पवार ने जब शरद से की थी बगावत

गौरतलब है कि पिछले महीने अजित पवार ने 40 विधायकों के साथ शरद पवार से बगावत कर राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन दे दिया था और सरकार में शामिल हो गए थे। इसमें अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने थे जबकि दूसरे अन्य आठ विधायकों को मंत्री बनाया गया था। खबर थी कि विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले जयंत पाटील ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की थी। हालांकि उस मुलाकात का भी दोनों ही नेताओं खंडन किया था

Created On :   6 Aug 2023 9:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story