- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खटाई में पड़ी एक जैसे गणवेश की...
खटाई में पड़ी एक जैसे गणवेश की योजना, स्कूल प्रबंधन ही देंगे पूर्व निर्धारित गणवेश
- तीन दिन स्काउट गाइड का गणवेश पहनेंगे विद्यार्थी
- खटाई में पड़ी एक जैसे गणवेश की योजना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सभी सरकारी और अनुदानित स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सरकार की ओर से एक जैसा गणवेश मुहैया कराए जाने की योजना खटाई में पड़ गई है। राज्य सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक अब स्कूल प्रबंधन को ही विद्यार्थियों के लिए गणवेश की व्यवस्था करनी पड़ेगी। साथ ही गणवेश कैसा होगा इसे लेकर भी कोई दिशानिर्देश नहीं दिया गया है। यानी स्कूल अपने पहले से चले आ रहे गणवेश को जारी रख सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार प्रति गणवेश 300 रुपए के हिसाब से महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षा परिषद के जरिए पैसे देगी। हर विद्यार्थी को दो गणवेश दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने पहले सभी सरकारी और अनुदानित स्कूलों के विद्यार्थियों को मुफ्त में एक जैसा गणवेश देने का ऐलान किया था। इसके लिए महिला बचत गटों को गणवेश तैयार करने का ठेका दिया जाना था लेकिन विभाग ने पाया कि कई स्कूलों ने पहले ही गणवेश तैयार करा लिए हैं ऐसे में नुकसान से बचने के लिए मौजूदा शैक्षणिक सत्र के दौरान उसी गणवेश का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया है। अब राज्य सरकार की ओर से गणवेश तैयार कर विद्यार्थियों को देने की योजना शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू होगी।
स्काउट गाइड के लिए अलग गणवेश
सभी सरकारी स्कूलों में इस वर्ष से पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए स्काउट और गाइट की शिक्षा अनिवार्य की गई है। इसके लिए अलग गणवेश निर्धारित किया गया है। स्काउट गाइड के लिए लड़के हल्के नीले रंग (आसमानी) रंग का शर्ट और गहरे नीले रंग की पैंट या हाफ पैंट पहनेंगे। लड़किया इसी रंग की सलवार कमीज या शर्ट और स्कर्ट पहनेंगी। लड़कों की शर्ट पर दो शोल्डर स्ट्रिप और डबल पॉकेट जरूरी है। इससे जुड़ी टोपी और स्कार्फ को लेकर अलग से आदेश जारी किया जाएगा। मंगलवार, गुरूवार और शनिवार विद्यार्थी यह गणवेश पहनेंगे जबकि सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्धारित गणवेश पहनेंगे।
Created On :   8 Jun 2023 10:16 PM IST