महाविकास आघाड़ी: लोकसभा चुनाव में जिस दल का उम्मीदवार जीत सकता है उसे मिले टिकट - संजय राऊत

लोकसभा चुनाव में जिस दल का उम्मीदवार जीत सकता है उसे मिले टिकट - संजय राऊत
  • संजय राऊत की सलाह
  • वंचित बहुजन आघाडी ने 12-12 सीटों पर चुनाव लड़ने का फार्मूला एमवीए को दिया- रेखा ठाकुर
  • जिस दल का उम्मीदवार जीत सकता है उसे मिले टिकट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। बुधवार को शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव एवं सीटों के बंटवारे पर चर्चा की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि बैठक में फैसला हुआ है कि जो दल जहां मजबूत हो उसकी दावेदारी पेश की जानी चाहिए। हालांकि राऊत ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर आघाडी के तीनों दलों में बातचीत चल रही है, जिस पर बहुत जल्द फैसला होगा।राऊत ने कहा कि आघाडी के तीनों दल एक साथ चुनाव लड़ने पर तैयार हो गए हैं। बस सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला होना बाकी है। राऊत ने कहा कि तीनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे के दौरान जिस सीट पर सबसे अच्छे उम्मीदवार को चुनने की क्षमता होगी उस पर हम सहमति बनाएंगे। वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के महाविकास आघाडी गठबंधन के साथ आने के सवाल पर राऊत ने कहा कि वीबीए प्रमुख प्रकाश आंबेडकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि आघाडी के तीनों दल भी चाहते हैं कि प्रकाश आंबेडकर महाविकास आघाडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ें। इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी प्रकाश आंबेडकर को आघाडी में लेने की वकालत कर चुके हैं।

वंचित बहुजन आघाडी ने 12-12 सीटों पर चुनाव लड़ने का फार्मूला एमवीए को दिया- रेखा ठाकुर

उधर वंचित बहुजन आघाडी कि बुधवार को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें महाविकास आघाडी के साथ मिलकर सीटों के समान बंटवारा होने पर चुनाव लड़ा जा सकता है इस पर चर्चा हुई। वीबीए की प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी को हटाना हम सभी का मुख्य मुद्दा है। इसलिए आघाडी के तीनों दलों को अगर हमारे साथ चुनाव लड़ना है तो फिर सभी चारों दलों (राकांपा शरद गुट, शिवसेना उद्धव गुट, कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाडी) को 12-12 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ना होगा। ठाकुर ने कहा कि अगर महाविकास आघाडी ने हमें 12 सीटें दी तो हम तीन जगहों पर मुस्लिम समाज के उम्मीदवारों को टिकट देंगे।

Created On :   27 Dec 2023 4:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story