144वें कोर्स के कैडेट्स की हुई पासिंग आउट परेड

144वें कोर्स के कैडेट्स की हुई पासिंग आउट परेड
  • मंगलवार को 144वें कोर्स के कैडेट्स की पासिंग आउट परेड हुई
  • खेतरपाल परेड ग्राउंड पर हुई परेड
  • चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी मौजूद थे

डिजिटल डेस्क, मुंबई. कैडेट्स की पासिंग आउट परेड हुई। पुणे के खडकवासला स्थित खेतरपाल परेड ग्राउंड पर हुई इस परेड को देखने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी मौजूद थे। जून 2020 में शुरू हुआ कोर्स तीन साल के कठोर सैन्य प्रशिक्षण के बाद पूरा हुआ। परेड में कुल 1175 कैडेट्स ने हिस्सा लिया जिनमें से 356 पासिंग आउट कोर्स के थे। कैडेट्स में से 214 सेना, 106 वायु सेना और 36 नौसेना के थे। साथ ही 19 कैडेट्स भूटान, तजाकिस्तान, मालदीव, अफगानिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार और बांग्लादेश जैसे मित्रवत देशों के भी थे। कैडेट्स आगे अपने प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण अकादमी में शामिल होंगे। योग्यता के क्रम में बीसीसी अफरीद अफरोज ने पहला क्रमांक हासिल करते हुए राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक जीता जबकि दूसरे नंबर पर एसीसी अंशु कुमार ने राष्ट्रपति रजत पदक हासिल किया। बीसीए प्रवीण सिंह तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें राष्ट्रपति का कांस्य पदक मिला। रोमियों स्क्वाड्रन ने चैंपियन स्क्वाड्रन का दर्ज हासिल किया और उन्हें चीफ्स ऑफ स्टाफ बैनर प्राप्त हुआ जिसे परेड के दौरान प्रस्तुत किया गया।

Created On :   30 May 2023 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story