महाराष्ट्र की जनता को मिलेगा 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर

महाराष्ट्र की जनता को मिलेगा 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर
  • 12 करोड़ लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
  • केंद्र की आयुष्यमान और राज्य की महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना मिला कर बनेगा संयुक्त कार्ड
  • केंद्र स्वास्थ्य मंत्री मनसुखा मंडाविया ने की घोषणा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 12 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना और राज्य द्वारा संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना को एकत्रित कर एक संयुक्त कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्ड के जरिए प्रदेश की जनता को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। इस स्वास्थ्य बोनेन्जा के चलते अब 1900 रोगों का इलाज किया जा सकेगा। यह घोषणा शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की है। आयुष्मान भारत योजना को लेकर शुक्रवार को सह्याद्री गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक हुई। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित किया।

हर जिले में क्रिटिकल केयर यूनिट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने बताया कि आयुष्यमान हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत हर जिले में क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू किया जाएगा। 50 बिस्तरों वाली इस क्रिटिकल केयर यूनिट में ऑक्सिजन, वेंटिलेटर की सुविधा और गंभीर रोगियों की देखभाल करने की क्षमता होगी।

एक हजार जन औषधीय केंद्र करने का लक्ष्य

केंद्र, राज्य को और अधिक जन औषधि स्टोर स्थापित करने में मदद करेगा। मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और कैंसर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को नियमित दवाओं की जरूरत है। वर्तमान में महाराष्ट्र में 600 जन औषधीय केंद्र हैं, जिसे आनेवाले दिनों में एक हजार तक करने का हमारा लक्ष्य है।

को- ब्रांडेड कार्ड का मिलेगा अधिक लाभ

मनसुख मंडाविया ने बताया कि प्रदेश में हम केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की सह-ब्रांडिंग कर रहे हैं, ताकि अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। राज्य की महात्मा ज्योतिबा फुले स्वास्थ्य योजना के माध्यम से परिवारों को 1.5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है, लेकिन अब केंद्र की आयुष्मान भारत योजना और राज्य की महात्मा ज्योतिबा फुले योजना के सह-ब्रांडिंग से 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

1900 रोगों का होगा इलाज

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 1900 रोगों का इलाज किया जाता है। जबकि राज्य की महात्मा ज्योतिबा फुले योजना के तहत 950 रोगों का इलाज होता है। अब इन दोनों योजना का एक संयुक्त कार्ड यानी को- ब्रांडेड कार्ड बनने से 1900 रोगों का इलाज हो सकेगा।

कियोस्क खुलेंगे

को-ब्रांडेड कियोस्क आयुष्मान भारत-महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के लिए सूचीबद्ध अस्पतालों में खुलेंगे। इस कियोस्क पर लोग विभिन्न बीमारियों के संदर्भ में जानकारी पा सकते हैं और इसका लाभ लेने के लिए दस्तावेज भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास बीमा कार्ड नहीं है, कियोस्क उन्हें स्वास्थ्य देखभाल केंद्र तक पहुंचने में मदद करेंगे।

6 महीने में 10 करोड़ लोगों को कार्ड

अगस्त तक एक करोड़ लोगों को इन दोनों योजनाओं का संयुक्त को- ब्रांडेड कार्ड वितरित किए जाएंगे। अगले छह महीनों में 10 करोड़ लोगों को उक्त कार्ड देने का लक्ष्य है।

ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर किए जाएंगे सक्षम

फड़णवीस ने बताया कि केंद्र ने महाराष्ट्र में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए सैद्धांतिक रूप से 3,000 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने हमें कहा है कि अगर हमें और जरूरत होगी तो 3,000 करोड़ रुपये और उपलब्ध कराए जाएंगे। इस निधि का इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को सक्षम करने के लिए किया जाएगा।

कार्रवाई होनी चाहिए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पत्रकारों के उन सवालों का भी जवाब दिया, जिसमें कोविड घोटाले को लेकर चल रही ईडी की जांच के बारे में सवाल पूछे गए थे। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर कोई राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन अगर निधि का दुरुपयोग हुआ है तो जांच होनी चाहिए और उन पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।

Created On :   24 Jun 2023 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story