- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कोर्ट...
पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए कोर्ट पहुंचे राऊत, पीएमएलए कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोरेगांव के पत्रा चाल घोटाला मामले में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत बुधवार को विशेष पीएमएलए अदालत में पेश हुए। उन्होंने अदालत में अपने और अपनी पत्नी के पासपोर्ट नवीनीकरण करने के लिए अर्जी दी है। उनके पासपोर्ट की मियाद समाप्त हो गयी है। अदालत ने राऊत की अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है।न्यायाधीश आरएन रोकड़े के समक्ष बुधवार को संजय राऊत पेश हुए। राऊत के वकील विक्रांत साबले ने अदालत में अर्जी कर राऊत और उनकी पत्नी के पासपोर्ट के नवीनीकरण करने की अनुमति मांगी। साबले ने दलील दी कि उनके मुवक्किल सांसद हैं। उन्हें विदेशी दौरे पर जाने वाले डेलिगेशन के साथ विदेश जाना पड़ सकता है, इस लिए उनके पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए अनुमति दी जाए। इस पर न्यायाधीश रोकड़े ने ईडी को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। ईडी गुरुवार को जवाब देगी। राऊत पात्रा चाल घोटाला मामले में आरोपी हैं। बुधवार को उन पर अदालत में आरोप तय किया जाना था, लेकिन दूसरे आरोपियों के हाजिर नहीं होने से अदालत की सुनवाई 20 जून तक के लिए टाल दी गई।
Created On :   10 May 2023 8:37 PM IST