- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- परली वैजनाथ ज्योर्तिलिंग मंदिर...
विकास: परली वैजनाथ ज्योर्तिलिंग मंदिर विकास के लिए 286 करोड़ रुपए मंजूर
- तीन मंदिरों के विकास के लिए कुल 531 करोड़ रुपए की मंजूरी
- मुख्यमंत्री ने दी संशोधित विकास प्रारूप को मंजूरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई, बीड के श्री क्षेत्र परली वैजनाथ ज्योर्तिलिंग मंदिर के लिए 286 करोड़ 86 लाख रुपए के संशोधित विकास प्रारूप को मंजूरी दी गई है। जबकि छत्रपति संभाजीनगर के श्री क्षेत्र घृष्णेश्वर मंदिर तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 163 करोड़ और नाशिक के श्री क्षेत्र सप्तशृंगी देवी मंदिर तीर्थक्षेत्र के लिए 81.86 करोड़ रुपए के संशोधित प्रारूप को स्वीकृति दी गई है।
सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में शिखर समिति की बैठक हुई। इसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे और भाजपा विधायक प्रशांत बंब मौजूद थे। बैठक के दौरान श्री क्षेत्र परली के तीर्थक्षेत्र विकास आराखडा में शामिल 92 कामों को नई प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। मंदिर के पीछे लाइट और साऊंड शो की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लेजर शो के कारण नागरिकों की आंखों को नुकसान न पहुंचे।
श्री क्षेत्र घृष्णेश्वर के लिए संशोधित रकम मंजूर
छत्रपति संभाजीनगर के श्री क्षेत्र घृष्णेश्वर विकास प्रारूप के तहत 1.650 किमी की नई सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए 27 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च का अनुमान है। इसके साथ ही निर्माण कार्य के लिए 16 करोड़ रुपए के अतिरिक्त निधि मंजूर दी गई है। इससे घृष्णेश्वर विकास प्रारूप के लिए कुल 163 करोड़ रुपए की संशोधित प्रशासनिक मंजूरी दी गई है।
श्री सप्तशृंगी देवी मंदिर के लिए अतिरिक्त निधि
बैठक में श्री सप्तशृंगी देवी विकास प्रारूप के तहत तीर्थक्षेत्र विकास के लिए 81 करोड़ 86 लाख रुपए का संशोधित प्रस्ताव पेश किया गया। इसमें डोम का निर्माण, शौचालय बनाने, सुरक्षा दीवार निर्माण आदि का समावेश है।
यह भी रहे मौजूद
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव मनोज सौनिक, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. नितीन करीर, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ. गोविंदराज, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले और बीड की जिलाधिकारी दीपा मुधोल मौजूद थीं। जबकि राज्य के रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपान भुमरे और छत्रपति संभाजीनगर के पालक मंत्री आस्तिक कुमार पाण्डेय बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए थे।
Created On :   9 Oct 2023 9:51 PM IST