- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नागपुर सहित सभी 36 जिले में बनेगा...
नागपुर सहित सभी 36 जिले में बनेगा सखी निवास
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के मुंबई शहर में 4, मुंबई उपनगर में 6, ठाणे में 4, पुणे में 4 और राज्य के शेष 32 जिलों में सखी निवास स्थापित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की मिशन शक्ति योजना के सामर्थ्य उपयोजना के तहत सखी निवास बनाने को मंजूरी प्रदान की है। राज्य सरकार के महिला व बाल विकास विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 40 प्रतिशत निधि खर्च करेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने अपने हिस्से की 3 करोड़ 9 लाख 72 हजार रुपए निधि वितरित करने को मंजूरी दी है। सखी निवास में अविवाहित, एकल, विधवा, वंचित समुदाय, दिव्यांग महिलाओं को रहने के लिए प्राथमिता दी जाएगी। महानगरों में प्रति महीने 50 हजार रुपए तक और अन्य शहरों में 35 हजार रुपए तक वेतन पाने वाली महिलाओं को प्रवेश मिल सकेगा। सखी निवास में रहने के लिए नौकरीपेशा महिलाओं से सिंगल बेडरुम के लिए उनके वेतन की 15 प्रतिशत, डबल बेडरुम के लिए 10 प्रतिशत और डॉरमेट्री के लिए 7.5 प्रतिशत से अधिक किराया नहीं वसूला जा सकेगा।
Created On :   12 May 2023 10:38 PM IST