- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- समीर वानखेडे चला रहे थे वसूली का...
समीर वानखेडे चला रहे थे वसूली का रैकेट, विजिलेंस इंक्वायरी टीम की जांच रिपोर्ट सीबीआई से साझा करने पर हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, विशेष संवाददाता। विजिलेंस की इंक्वायरी टीम ने कार्डिलिया क्रूज पार्टी की जांच में पाया है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे एक सिंडीकेट के जरिए वसूली रैकेट चला रहे थे। इस मामले में समीर वानखेडे, सुप्रीटेंडेट वी.वी. सिंह, इंटेलिजेंस ऑफिसर आशीष रंजन, आरोपी के.पी. गोसावी और उसके साथी ने एक पूरी योजना के तहत शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पहले हिरासत में लिया और पैसे भी वसूले। लेकिन मामले को बिगड़ता देख उन्होंने डील कैंसल कर आर्यन खान को आरोपी बनाया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर लगे भ्रष्टाचार के मामले में विजिलेंस की इंक्वायरी टीम की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।
क्या कहा गया रिपोर्ट में
25 करोड़ रुपए की डिमांड आर्यन खान को छोड़ने के एवज में की गई
18 लाख रुपयों पर डील फाइनल हुई
50 लाख रुपए का टोकन वानखेडे ने आरोपी के. पी. गोसावी के जरिए शाहरुख खान की मैनेजर से लिया
डील कैंसल होने पर यह राशि वापस दिलवा दी गई।
वानखेडे की भूमिका
रिपोर्ट के मुताबिक, कार्डिलिया क्रूज पर छापेमारी की कार्रवाई में समीर वानखेडे सुपरवाइजर की भूमिका में थे। उनके साथ वी.वी. सिंह और आशीष रंजन के अलावा के.पी.गोसावी और सेनविल डिसूजा विटनेस थे। उस वक्त आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट ने खुद जाकर इंटेलिजेंस ऑफिसर आशीष रंजन को बताया था कि उसके पास 6 ग्राम चरस है, लेकिन आर्यन खान के पास से कुछ बरामद न होने पर भी उन्हें हिरासत में लिया गया, ताकि आर्यन खान के पिता शाहरुख खान से पैसे वसूले जा सकें।
कॉर्डिलिया क्रूज पर रेड के दौरान बरामद दस्तावेज से पता चलता है कि इंकवायरी कमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक रेड के दौरान इनिशियल एंट्री पर 27 नाम थे, लेकिन जब इनिशियल नोट को फाइनल किया गया, तो उसमें केवल 10 नाम ही थे। बाकी के 17 नाम किस आधार पर हटाए गए, इनक्वायरी टीम को इसका कोई पुख्ता जवाब नहीं मिला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेडे के कहने पर ही आरोपी के. पी. गोसावी खुद एनसीबी का ऑफिसर बनकर आर्यन खान और अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर गाड़ी में एनसीबी दफ्तर ले गया था। बाद में उसने आर्यन खान के साथ कस्टडी में फोटो, वीडियो और वाइस नोट निकाले।
विदेश यात्रा के बारे में गलत जानकारी की वानखेडे ने
रिपोर्ट के मुताबिक, समीर जांच के दौरान अपनी विदेश यात्रा को लेकर सही जानकारी नहीं दे पाए। विदेश यात्रा का टिकट, रहने, खाने-पीने के खर्चे से जुड़ी जानकारियों पर वानखेडे ने गलत जानाकारियां साझा की हैं।
वानखेडे की दुबई यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने उनके खिलाफ ड्रग्स सिंडीकेट के कुछ लोगो से मुलाकात का आरोप लगाया था, जिस पर समीर वानखेडे ने सफाई दी थी कि वह कभी दुबई नहीं गए थे, बल्कि वह अपने परिवार के साथ मालदीव छुट्टियां मनाने गए थे। इंक्वायरी टीम ने वानखेडे की विदेश यात्रा के खर्चों को लेकर संदेह प्रकट किया है।
समीर के करीबी ऑफिसर पर संदेह
जानकारी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में सीबीआई की टीम समीर वानखेडे के एक करीबी आईपीएस ऑफिसर से पूछताछ कर सकती है। यह सीनियर आईपीएस ऑफिसर फिलहाल उत्तर प्रदेश में पोस्टेड है।
Created On :   15 May 2023 8:50 PM IST