गडचिरोली में 8 जुलाई को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

गडचिरोली में 8 जुलाई को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
  • मुख्यमंत्री शिंदे और फडणवीस और अजित होंगे शामिल
  • गडचिरोली में 8 जुलाई को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गडचिरोली में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 8 जुलाई को होगा। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार शामिल होंगे। गडचिरोली शहर के पास कोटगल एमआईडीसी के खेल के मैदान पर यह कार्यक्रम होगा। सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाएगा। गुरुवार को मुख्य सचिवालय की ओर से यह जानकारी दी गई। वहीं गडचिरोली के जिलाधिकारी संजय मीणा ने बताया कि जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 6 लाख 97 हजार नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है। अब शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी बड़े पैमाने पर लोग शामिल होंगे। नागरिकों को सरकार के विभिन्न प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, मजदूर कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड में संशोधन सहित 33 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

Created On :   6 July 2023 9:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story