- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वाई प्लस सुरक्षा के दायरे में आए...
वीआईपी सुरक्षा: वाई प्लस सुरक्षा के दायरे में आए शाहरुख खान, मिला मुंबई पुलिस का रक्षा कवच
- मुंबई पुलिस के पास कोई आधिकारिक मांग नहीं
- सरकार की ओर से लिया गया निर्णय
- चौबीस घंटे रक्षा करेंगे 12 सुरक्षा कर्मी
डिजिटल डेस्क, मुंबई, अखिलेश तिवारी| बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान को वाई प्लस एस्कॉर्ट कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। शाहरुख को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है, पुलिस के कई आला अधिकारियों को भी इस बात की खबर नहीं है कि शाहरुख को किससे धमकी मिली है। उन्होंने इस बारे में पुलिस विभाग को तय सुरक्षा मापदंडों के अनुसार कोई निवेदन नहीं किया था।
सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ने सीधे महाराष्ट्र सरकार को शिकायत दी थी, जिसमें उनकी फिल्म ‘पठान' और ‘जवान' के रिलीज होने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर सरकार ने शाहरुख को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया। शाहरुख को जो सुरक्षा दी गई है, उसमें दिन और रात मिलाकर कुल 12 सुरक्षाकर्मी में तैनात रहेंगे। जिसमें दोनों शिफ्ट में 2-2 पर्सनल सिक्योरिटी अफसर, बंगले पर 4 हथियार बंद जवान तैनात रहेंगे। अमिताभ बच्चन और सलमान खान को भी वाई प्लस सुरक्षा दी गई है, जबकि अक्षय कुमार और अनुपम खेर को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
वीआईपी सुरक्षा कितने प्रकार की होती है?
वीआईपी सुरक्षा 5 खंडों में बंटी है
1. X सुरक्षा: चौबीस घंटे एक हथियार बंद सुरक्षा कर्मी तैनात
2. Y सुरक्षा: दिन-रात मिलाकर 5-5 सुरक्षा कर्मी तैनात
3. Y+ सुरक्षा: दिन-रात में 6-6 सुरक्षा कर्मी तैनात
4. Z सुरक्षा: दिन-रात में 14-14 सुरक्षा कर्मी तैनात
5. Z+ सुरक्षा: दोनों शिफ्ट में 18-18 सुरक्षा कर्मी होते हैं शामिल
इन सुरक्षा श्रेणियों में जब एस्कॉर्ट सुरक्षा जुड़ती है तो 5-6 सुरक्षा कर्मी बढ़ जाते हैं, जो वीआईपी व्यक्ति की गाड़ी के आगे चलते हैं।
Created On :   9 Oct 2023 9:58 PM IST