- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार और उद्धव ठाकरे मुलाकात...
शरद पवार और उद्धव ठाकरे मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। नीतीश कुमार की महाराष्ट्र के दो बड़े नेताओं से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। नीतीश के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे। नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की भूमिका निभा रहे हैं।
नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर साढ़े बारह बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और करीब एक बजे सीधे उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर उनसे मुलाकात करेंगे। मातोश्री पर ही उद्धव ठाकरे ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया है। इसके बाद दोपहर ढ़ाई बजे नीतीश कुमार राकांपा प्रमुख शरद पवार से उनके निवास सिल्वर ओक पर मुलाकात करेंगे। पवार के निवास पर ही नीतीश और तेजस्वी मीडिया से बात करेंगे।
पिछले काफी समय से नीतीश 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और विपक्ष के नेताओं से जाकर मुलाकात कर रहे हैं। शरद पवार भी कई बार विपक्ष को एकजुट होने के लिए कह चुके हैं। इससे पहले नीतीश ने मंगलवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों से भी मुलाकात की थी। मुंबई में कांग्रेस के नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात होगी या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
Created On :   10 May 2023 9:22 PM IST