चुनाव: शिवसेना के शिंदे गुट ने औरंगाबाद सीट पर संदीपान भुमरे को दी उम्मीदवारी

शिवसेना के शिंदे गुट ने औरंगाबाद सीट पर संदीपान भुमरे को दी उम्मीदवारी
  • रोजगार गारंटी मंत्री तथा फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे उम्मीदवार
  • फिलहाल पैठण सीट से विधायक हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (शिंदे) ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए औरंगाबाद सीट पर प्रदेश के रोजगार गारंटी मंत्री तथा फलोत्पादन मंत्री संदीपान भुमरे को उम्मीदवार बनाया है। भुमरे फिलहाल पैठण सीट से विधायक हैं। शनिवार को शिवसेना (शिंदे) की ओर से भुमरे की उम्मीदवारी को लेकर औपचारिक घोषणा की है।

औरंगाबाद सीट पर शिवसेना (शिंदे) के उम्मीदवार भुमरे का मुकाबला शिवसेना (उद्धव) के प्रत्याशी चंद्रकांत खैरे से होगा। औरंगाबाद सीट साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एमआईएम के उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने खैरे को हरा दिया था। इस चुनाव में जलील भी मैदान में हैं।

भुमरे शिवसेना (अविभाजित) के टिकट पर वर्ष 1995, 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में लगातार निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले औरंगाबाद सीट को लेकर शिवसेना (शिंदे) और भाजपा के बीच खींचतान चल रही थी।

भाजपा औरंगाबाद सीट पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड को लड़ना चाहती थी। लेकिन औरंगाबाद शिवसेना की परंपरागत सीट मानी जाती है। इस कारण शिवसेना (शिंदे) इस सीट के लिए अड़ी हुई थी।


Created On :   21 April 2024 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story