विज्ञापन विवाद पर श्रीकांत शिंदे ने साधी चुप्पी, कहा- निजी काम से दिल्ली आया था

विज्ञापन विवाद पर श्रीकांत शिंदे ने साधी चुप्पी, कहा- निजी काम से दिल्ली आया था
  • श्रीकांत शिंदे ने साधी चुप्पी
  • विज्ञापन विवाद मामला
  • कहा- निजी काम से दिल्ली आया था

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिवसेना द्वारा जारी एक विज्ञापन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस से ज्यादा लोकप्रिय बताने की चर्चा दिल्ली में भी रही। इस बीच मुख्यमंत्री के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे बुधवार को दिल्ली में थे, लेकिन इस मसले पर वे पूरी तरह मौन रहे।

दरअसल मंगलवार को महाराष्ट्र के समाचारपत्रों में छपे ‘राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे’ नामक विज्ञापन को भाजपा बनाम शिवसेना के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें फड़नवीस को शिंदे के मुकाबले कम लोकप्रिय बताया गया था। मंगलवार की शाम को ही श्रीकांत शिंदे के अचानक दिल्ली पहुंचने से सियासी गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई कि भाजपा की नाराजगी के बाद सफाई देने के मकसद से शिवसेना सांसद दिल्ली आए हैं। लेकिन जानकारी के मुताबिक सांसद शिंदे की दिल्ली में किसी भी भाजपा नेता से नहीं मुलाकात नहीं हुई। बुधवार को मुंबई रवाना होने के पहले शिंदे ने कहा कि वे निजी काम से दिल्ली आए थे।

Created On :   14 Jun 2023 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story