Speed of trains going to and from North India will increase: उत्तर भारत से आने-जाने वाली ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार

उत्तर भारत से आने-जाने वाली ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार
  • इगतपुरी-भुसावल के बीच ट्रायल सफल, 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेन
  • मुंबई से यूपी-बिहार और नागपुर की ओर जाने वाली 67 ट्रेनों का बचेगा समय

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और छत्रपति शिवजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से उत्तर भारत की ओर जाने वाली मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां अब और भी रफ़्तार से दौड़ेंगी। रेलवे का परिचालन विभाग ट्रेनों की गति बढ़ाने की योजना पर कार्य कर रहा है। इसके लिए ट्रैक अपग्रेड किए जा रहे हैं। मध्य रेलवे ने इस योजना के तहत इगतपुरी-भुसावल-बडनेरा सेक्शन पर ट्रैक और सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया है। अब 526.76 किमी लंबे इस अप-डाउन सेक्शन पर मुंबई से चलने वाली ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ेंगी। तेज रफ्तार के चलते ये गाड़ियां गंतव्य तक जल्दी पहुंचेंगी। यात्रियों का भी समय बचेगा।

इगतपुरी-भुसावल-बडनेरा सेक्शन के अप और डाउन रूट पर 26 से 30 अगस्त के बीच परीक्षण किया गया। ट्रायल रन के दौरान 6 मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां 130 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चलाई गईं। मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस सेक्शन में ट्रेनें 100-110 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चलती हैं। अब इस सेक्शन से 130 किमी की रफ़्तार से ट्रेनें गुजरेंगी।

रफ्तार बढ़ने से बचेगा समय

ट्रायल सफल होने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली 67 मेल-एक्सप्रेस को 130 किमी की स्पीड से चलाने की योजना मध्य रेलवे बना रही है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से डाउन दिशा में औसत समय की बचत 28 मिनट और अप दिशा में औसत समय की बचत 30 मिनट होगी।

इन ट्रेनों का 130 की स्पीड से हुआ ट्रायल

1. 12289 सीएसएमटी-नागपुर दूरंतो एक्सप्रेस

2. 12290 नागपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस

3. 12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस

4. 12106 गोंदिया-सीएसएमटी विदर्भ एक्सप्रेस

5. 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस

6. 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस

उत्तर भारत जाने वाली इन ट्रेनों की भी बढ़ेगी रफ़्तार

12879/80 एलटीटी-वाराणसी एक्सप्रेस

22177 /78 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस

22538 /37 कुशीनगर सुपरफास्ट

20103 /04 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22129 /30 एलटीटी-प्रयागराज तुलसी एक्सप्रेस

15017 /18 काशी एक्सप्रेस

12534 /33 पुष्पक एक्सप्रेस

11059 /60 छपरा एक्सप्रेस

11055/56 गोदान एक्सप्रेस

11071 /72 कामायनी एक्सप्रेस

इस सेक्शन पर भी बढ़ेगी रफ़्तार

बडनेरा से सेवाग्राम, दौंड से सोलापुर-गुलबर्गा वाडी सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा करने की योजना है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा इटारसी- नागपुर/ नागपुर-वर्धा/ बल्लारशाह, पुणे से दौंड सेक्शन पर 130 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से ट्रेन चलाने का ट्रायल सफल हो चुका है।

डॉ. शिवराज मानसपुरे, सीपीआरओ, मध्य रेलवे के मुताबिक पीएम गति शक्ति योजना और ऑपरेशन रफ़्तार के तहत ट्रेनों को गति देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ा कर यात्रियों का कीमती समय बचाना रेलवे की प्राथमिकता है। इसके लिए ट्रैक को अपग्रेड करने के साथ ही सिग्नलिंग सिस्टम और ओएचई में बदलाव किए जा रहे हैं।



Created On :   2 Sep 2023 4:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story