- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पनडुब्बी वागशीर का शुरु हुआ समुद्री...
पनडुब्बी वागशीर का शुरु हुआ समुद्री परीक्षण
- अगले साल की शुरुआत में नौसेना में शामिल होने की उम्मीद
- फ्रांस सैन्य समूह के साथ मिलकर एमडीएल ने किया इस पनडुब्बी का निर्माण
- वागशीर का शुरु हुआ समुद्री परीक्षण
डिजिटल डेस्क, मुंबई, प्रमुख संवाददाता। भारतीय नौसेना ने कलवरी वर्ग की पनडुब्बी वागशीर का समुद्री परीक्षण शुरु कर दिया है। नौसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि प्रोजेक्ट 75 के तहत बनाई गई इस छठी और आखिरी पनडुब्बी की परीक्षण गुरुवार (18 मई) से शुरु हुआ। अगले छह महीनों तक इसमें लगे कलपुर्जों का गहन परीक्षण होगा, जिसके बाद अगले साल की शुरुआत में इसे नौसेना में शामिल किया जा सकता है।
परीक्षण में लगता है काफी समय
इस वर्ग की पहली पांच पनडुब्बियां नौसेना में शामिल हो चुकीं हैं। पिछले साल अप्रैल महीने में पनडुब्बी वागशीर का मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से जलावतरण किया गया था। फ्रांस सैन्य समूह के साथ मिलकर मुंबई स्थित एमडीएल ने इस पनडुब्बी का निर्माण किया है। पिछले दो महीने में एमडीएल ने प्रोजेक्ट 75 की तीन पनडुब्बियों की आपूर्ति की है। रक्षा प्रवक्ता मेहुल कार्णिक ने बताया कि पनडुब्बी तैयार होने के बाद समुद्र में अलग-अलग गहराई पर उसमें लगे उपकरणों के परीक्षण होते हैं, क्योंकि दबाव गहराई के मुताबिक अलग-अलग होता है। रडार, सोनार, रेडियो, नेटवर्किंग से जुड़े उपकरणों का निर्धारित मापदंडों के मुताबिक परीक्षण होगा। उन्होंने बताया कि हर परिस्थिति में परीक्षण किया जाता है इसलिए इसमें काफी समय लगता है। हिंद महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए भारतीय नौसेना अपनी ताकत बढ़ा रही है और कलवरी वर्ग की छह पनडुब्बियां इसमें काफी मददगार साबित होंगी।
आईएनएस कोलकाता पर उतरा ‘रोमियो’ हेलीकॉप्टर
नौसेना ने समुद्र के भीतर आईएनएस कोलकाता पर हेलीकॉप्टर एमएच60आर (रोमियो) सफलतापूर्वक उतारा है। नौसेना की ओर से जारी बयान में इस सफलता को मील का पत्थर बताया गया है, क्योंकि इससे भारतीय नौसेना की एंटी सबमरीन वारफेयर क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा। स्वदेशी डिजाइन और निर्माण क्षमता का प्रतीक आईएनएस कोलकाता निगरानी, एंटी शिपिंग, तलाशी व बचाव के लिए बेहद उपयोगी है। अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित मल्टी मिशन हेलीकॉप्टर एमएच60आर और आईएनएस कोलकाता के एकीकरण से नौसेना की निगरानी और ऑपरेशन को अंजाम देने की क्षमता में काफी इजाफा होगा।
मेहुल कार्णिक, रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक अगले कुछ महीनों में वागशीर की प्रॉपल्शन प्रणाली, उस पर तैनात हथियारों, सेंसर आदि का कड़ाई से परीक्षण किया जाएगा।
Created On :   19 May 2023 9:57 PM IST