एनआईए ने भिवंडी से आतंकी आकिफ नाचन को किया गिरफ्तार

एनआईए ने भिवंडी से आतंकी आकिफ नाचन को किया गिरफ्तार
आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में छठी गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनआईए ने शनिवार को घंटो’ छापेमारी के बाद भिवंडी से आकिफ अतीक नाचन को गिरफ्तार कर लिया। आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में एनआईए ने यह छठवीं गिरफ्तारी की है। इस आतंकी पर आईडी बनाने और दो आतंकियों को पुणे में शरण देने का आरोप है। एनआईए ने ठाणे की भिवंडी तहसील के बोरीवली इलाके में सिलसिलेवार छापेमारी के बाद आकिफ को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने छापे के दौरान आपत्तिजनक सामग्रियां, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और दस्तावेज आदि भी जब्त किए गए हैं।आईडी की असेंबली और आईडी के निर्माण के लिए सामग्री की खरीद के अलावा, आकिफ ने पुणे के कोंढवा में एक घर में इमरान और यूनुस को रहने की सुविधा प्रदान की थी।

आईएसआईएस (एक विदेशी आतंकी संगठन )को फैलाने में आकिफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हाल ही में पकड़े गए आरोपी जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी और अब्दुल कादिर पठान भी इसके साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। इस चारों को पुणे एटीएस ने पिछले महीने गिरफ्तार किया है। इनके अलावा भी कुछ आतंकी एटीएस के राडार पर हैं। आरोपियों ने 2022 में कोंढवा में बम बनाने की कार्यशालाओं का आयोजन किया था और उनमें भाग लिया था। इस स्थान पर एक डेमो आईडी की तैयारी और एक नियंत्रित विस्फोट के संचालन में भी सभी शामिल थे।

Created On :   5 Aug 2023 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story