उन्नत तकनीक के माध्यम से कर सकते हैं दिव्यांगों की सेवा-गडकरी

उन्नत तकनीक के माध्यम से कर सकते हैं दिव्यांगों की सेवा-गडकरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सूर्योदय फाउंडेशन ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत "द गिफ्ट ऑफ साउंड' पहल की शुरुआत की है। इसके तहत यह मुंबई और पूरे देश के अन्य मनपा के स्कूली बच्चों की सुनने की क्षमता का परीक्षण कर उन्हें श्रवण यंत्र मुफ्त प्रदान कर रहा है। उन्नत तकनीक के माध्यम से हम शोषितों, पीड़ितों और दिव्यांगों की मदद कर सकते हैं। यह विचार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फाउंडेशन की पहल की शुरुआत करते हुए व्यक्त किए। बांद्रा पश्चिम स्थित रंगशारदा ऑडिटोरियम में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने "गिफ्ट ऑफ साउंड' पहल के तहत फाउंडेशन द्वारा मुंबई मनपा स्कूलों के 120 बच्चों को मुफ्त श्रवण यंत्र वितरित किए।

नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हमारे महाराष्ट्र को संत साहित्य की अनेक कृति देन के रूप में मिली है। संत तुकाराम ने अपने अभंग में कहा है कि "जे का रंजले गांजले, त्यासी म्हणे जो आपुले, तोचि साधू ओळखावा, देव तेथेचि जाणावा।' डॉ. अनुराधा पौडवाल की यह पहल इसी बात को दर्शाती है। उन्नत तकनीक के माध्यम से हम जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं, हम उन्हें समाज की मुख्यधारा में ला सकते हैं और उन्हें जीने के लिए सशक्त बना सकते हैं, केवल पहल करने की आवश्यकता है।

तीन बातों का ध्यान रखना जरूरी

गडकरी ने कहा कि सामाजिक चेतना, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामाजिक जागरूकता ये तीन महत्वपूर्ण बातें हैं जो सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का स्मरण कराती हैं। समाज में दबे-कुचले लोगों की भावनाओं और संवेदनाओं को ध्यान में रखकर काम करना जरूरी है। फाउंडेशन की यह पहल कुछ इसी तरह से शुरु की गई है। यह शोषितों, पीड़ितों और विकलांगों को सही मायने में जीने के लिए सशक्त बनाती है।

समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भान

सूर्योदय फाउंडेशन की संस्थापिका और पार्श्व गायिका पद्मश्री डॉ. अनुराधा पौडवाल ने कहा कि मैं अपने सिंगिंग करियर के 50 साल पूरे कर रही हूं। जिस समाज ने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया, हम उस समाज के लिए कुछ करना हमारा कर्तव्य है। समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का भान को समझते हुए हमने यह पहल "द गिफ्ट ऑफ साउंड' के रूप में शुरु की है। इस पहल को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का सपना है, उम्मीद है जो जल्द ही पूरा होगा। ज्यादातर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि उनके सुनने की क्षमता कम हो गई है। कुछ बच्चों में जन्म से ही श्रवण दोष पाया जाता हैं। ऐसे बच्चों के लिए हमने यह उपक्रम शुरु किया है। इस अवसर पर पार्श्व गायिका एवं सूर्योदय फाउंडेशन की संस्थापक पद्मश्री डॉ. अनुराधा पौडवाल, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील देवधर, अविनाश पवार और आरती सावूर उपस्थित थीं।

Created On :   9 May 2023 10:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story