- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इलाज : अब टीबी अस्पताल में फिर से...
इलाज : अब टीबी अस्पताल में फिर से शुरू होगी फेफड़ों की सर्जरी
- टीबी अस्पताल में सुविधा
- फिर से शुरू होगी फेफड़ों की सर्जरी
- कोविड काल से नहीं हो रही थी कोई बड़ी सर्जरी
- ऑपेरशन थिएटर का चल रहा था नवीनीकरण
डिजिटल डेस्क, मुंबई. टीबी बीमारी के इलाज के लिए समर्पित शिवड़ी टीबी अस्पताल में अब फिर से फेफड़ों की सर्जरी शुरू होगी। टीबी अस्पताल में पिछले तीन वर्षों से यानी कोविड काल से कोई बड़ी सर्जरी नहीं हो रही थी, क्योंकि ऑपरेशन थिएटरों का नवीनीकरण किया जा रहा था। अब ऑपेरशन थिएटर का काम लगभग पूरा हो गया है। आगामी एक महीने के भीतर टीबी मरीजों के फेफड़ों की सर्जरी यहां के डॉक्टर करेंगे।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, ऑपेरशन थियेटर को आधुनिक बनाए जाने को लेकर सर्जरी नहीं हो रही थी। इससे मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि टीबी के 15 फीसदी मरीजों को सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है, जो चिकित्सा उपचार के साथ मिलकर उनके ठीक होने की संभावना 90 फीसदी से अधिक तक बढ़ा सकता है।
अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर के मुताबिक, प्रमुख सर्जरी में लोबेक्टोमी की जाती है, जिसमें फेफड़े के एक या अधिक लोब को हटाना है। इसके अलावा फेफड़े को हटाना (न्यूमोनेक्टॉमी), रेशेदार ऊतक को हटाना (डीकोर्टिकेशन) भी प्रमुख सर्जरी में शामिल है। डॉक्टर के मुताबिक, टीबी बैक्टीरिया से प्रभावित क्षेत्रों को हटाने के लिए सर्जरी की जाती है, जहां दवाएं नहीं पहुंच सकती हैं। प्रतिरोधी टीबी में इसकी बड़ी भूमिका है।
कब कितनी सर्जरी हुईं
2020 अप्रैल : 8 बड़ी सर्जरी (नवीनीकरण के लिए बंद करने से पहले)
2017-18 : 37 बड़ी सर्जरी, 2,500 छोटी सर्जरी
2018-19 : 21 बड़ी सर्जरी, 2,600 छोटी सर्जरी
2019-20 : 651 छोटी सर्जरी
2020-21 : 568 छोटी सर्जरी
2021-22 : 594 छोटी सर्जरी
छोटी सर्जरी
छोटी सर्जरी में ब्रोंकोस्कोपी, फेफड़ों की टैपिंग होती है। इसमें फेफड़ों और छाती के बीच से अतिरिक्त तरल पदार्थ निकाला जाता है और बायोप्सी की जाती है।
डॉ. नम्रता कौर, अधीक्षक- टीबी अस्पताल शिवड़ी के मुताबिक ऑपेरशन थिएटर का काम लगभग पूरा हो गया है। आगामी एक महीने में फिर से सर्जरी शुरू हो जाएगी। कई डॉक्टरों ने सर्जरी करने की इच्छा जताई है।
Created On :   2 July 2023 5:44 PM IST