लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण की 8 सीटों पर 54.34 फीसदी मतदान, उत्तर पूर्व मुंबई से दो नामांकन

दूसरे चरण की 8 सीटों पर 54.34 फीसदी मतदान, उत्तर पूर्व मुंबई से दो नामांकन
  • पालघर सीट से बविआ उम्मीदवार ने भरा पर्चा
  • पांचवे चरण के लिए पहले दिन उत्तर पूर्व मुंबई से हुआ दो नामांकन

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शुक्रवार को चौथे चरण के मतदान के लिए नामांकन दायर करने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा सीट से भाजपा के मिहिर कोटेचा ने नामांकन पत्र दायर किया। जबकि पालघर सीट से बहुजन विकास आघाडी (बविआ) से राजेश पाटील ने नामांकन भरा है। मुंबई में कुल दो नामांकन दाखिल हुए हैं, दोनों ही नामांकन उत्तर-पूर्व मुंबई से दाखिल हुआ है, जिसमें कोटेचा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा मौर्या का समावेश है। मुंबई में लोकसभा की 6 सीटें हैं। जिसमें पहले दिन मात्र एक सीट पर दो नामांकन हुआ है। पांचवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। जिसके लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 मई है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 6 मई है और मतदान 20 मई को होगा।

दूसरे चरण की 8 सीटों पर 54.34 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में महाराष्ट्र की 8 सीटों पर लगभग 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। शुक्रवार को बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम सीट और मराठवाड़ा के हिंगोली, नांदेड़ तथा परभणी सीट पर वोटिंग हुई। बुलढाणा सीट पर 54.52 प्रतिशत, अकोला सीट पर 52.49 प्रतिशत, अमरावती सीट पर 55.99 प्रतिशत, वर्धा सीट पर 56.66 प्रतिशत, यवतमाल-वाशिम सीट पर 55.91 प्रतिशत, हिंगोली सीट पर 52.03 प्रतिशत, नांदेड़ सीट पर 53.53 प्रतिशत, परभणी सीट पर 53.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में सभी 8 सीटों पर मतदान कम हुआ नजर आ रहा है। हालांकि चुनाव आयोग ने देर रात तक वोटिंग के अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए थे। दूसरे चरण की 8 सीटों पर कुल 204 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Created On :   26 April 2024 4:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story