उदय सामंत का दावा - संपर्क में हैं महाविकास आघाड़ी के विधायक, शिरसाट को उम्मीद पक्ष में आएगा फैसला

उदय सामंत का दावा - संपर्क में हैं महाविकास आघाड़ी के विधायक, शिरसाट को उम्मीद पक्ष में आएगा फैसला
उदय सामंत ने कहा कि मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के कुछ विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आएगा। हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कोई चिंता नहीं है। हम लोग डरे हुए नहीं है। सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, वह हमें स्वीकार होगा। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में शिरसाट ने दावा करते हुए कहा कि शिवसेना (उद्धव गुट) के 15 में से 14 विधायक हमारे संपर्क में हैं। शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे को छोड़कर उद्धव गुट के बाकी विधायक चुप्पी साधे हुए हैं। शिरसाट ने कहा कि हमने कानून के सभी बिंदुओं का अध्ययन करने के बाद ही उद्धव ठाकरे से अलग होने का फैसला लिया था। कानूनी रूप से हम लोगों का पक्ष मजबूत है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने भी हमारे पक्ष में फैसला दिया है। शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हमें मिला है। इसलिए हम लोगों को विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट भी हमारे पक्ष में फैसला देगा।

महाविकास आघाड़ी के विधायक संपर्क में हैं- उदय सामंत

प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों के कुछ विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं। इसलिए हमें सरकार को लेकर कोई चिंता नहीं है। सामंत ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के पास 172 विधायकों का समर्थन है।

Created On :   10 May 2023 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story