- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जल्द शुरु होंगी वज्रमूठ सभाएं, शरद...
जल्द शुरु होंगी वज्रमूठ सभाएं, शरद पवार की बैठक में लिया फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के निवास स्थान सिल्वर ओक पर महाविकास आघाडी के नेताओं की बैठक में आघाडी की वज्रमूठ सभाएं फिर से शुरु करने का फैसला लिया गया। बैठक में तीनों दलों- कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता शामिल हुए, जिनमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार शामिल हुए। बैठक में महाराष्ट्र में आगामी चुनावों और सीटों के बंटवारे पर भी प्राथमिक तौर पर चर्चा हुई। बैठक के बाद नाना पटोले ने कहा कि कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सम्मान पुणे में बड़ी सभा में किया जाएगा।
आघाडी में नहीं है कोई अनबन- जयंत पाटील
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली सफलता का असर महाराष्ट्र में देखने को मिला। महाविकास आघाडी के प्रमुख नेताओं की बैठक के जरिए राज्य की शिंदे-फडणवी सरकार को यह संदेश देने की कोशिश की, कि आघाडी में भले ही पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही हो, लेकिन फिलहाल सब कुछ सामान्य है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि महाविकास आघाडी की वज्रमूठ सभाओं को स्थगित कर दिया था, उनको फिर से शुरु किया जाएगा। भविष्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में तीनों घटक दल एक साथ चुनाव लड़ें, इसको लेकर भी चर्चा होगी।
सीट बंटवारे पर जल्द होगी चर्चा - संजय राऊत
बैठक के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि तीनों ही पार्टियों ने बड़े खुले दिल से बैठक में हिस्सा लिया। राऊत ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत नहीं हुई है, बल्कि पूरे देश के विपक्ष की जीत है। इस जीत से महाराष्ट्र को भी ऊर्जा मिली है। महाराष्ट्र में भी आघाडी को इसी तरह की जीत मिलेगी। बैठक में हमने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी चर्चा की। राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। राऊत ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई, जिस पर बहुत जल्द फैसला ले लिया जाएगा। राऊत ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार जहां भ्रष्टाचार में 40 प्रतिशत ही डूबी हुई थी, वहीं महाराष्ट्र सरकार तो 100 प्रतिशत डूबी हुई है।
पुणे में होगी आघाडी की बड़ी सभा - नाना पटोले
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि उद्धव गुट के पक्ष में फैसला आने के बाद भी राज्य की सरकार किस तरह से असंवैधानिक तरीके से चल रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के काम-काज पर सवाल उठाए थे, लेकिन बावजूद इसके मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उल्टा हमें नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। पटोले ने कहा कि बहुत जल्द पुणे में महाविकास आघाडी की एक बड़ी सभा होगी, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री का सम्मान किया जाएगा ।इस सभा की अभी तारीख तय नहीं हुई है।
Created On :   14 May 2023 8:41 PM IST