महाराष्ट्र के 114 मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू

महाराष्ट्र के 114 मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू
मुंबई, ठाणे, रायगड और पालघर में पारंपारिक परिधान में पहुंचे लोग

डिजिटल डेस्क,मुंबई। जलगाव, अकोला, धुले, नागपुर, नासिक, अमरावती, अहिल्यानगर (नगर) सहित महाराष्ट्र के कुल 114 मंदिरों में वस्त्रसंहिता (ड्रेस कोड) लागू की गई है । इस में आज मुंबई, ठाणे, रायगड और पालघर के 18 मंदिर सहभागी हुऐ हैं, ऐसी जानकारी ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’ के समन्वयक श्री. सुनील घनवट ने पत्रकार वार्ता में दी । वे मुंबई के श्री शीतलादेवी मंदिर में महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे । इस समय जीएसबी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण कानविंदे, श्री जीवदानी मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप तेंडोलकर, कडव गणपति मंदिर के न्यासी (कर्जत) श्री. विनायक उपाध्याय, केरलीय क्षेत्रपरिपालन समिति के आचार्य पी.पी.एम. नायर हे उपस्थित थे । जिन मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू हुई है उन के नाम सुनील घनवट ने घोषित किए ।

महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से 7 जून को दादर के स्वातंत्र्ययवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में मुंबई, ठाणे, रायगड एवं पालघर जिले के मंदिरो की न्यासीओं की बैठक आयोजित की गयी थी । इस बैठक में उपस्थित सभी मंदिर न्यासीओं ने मंदिरो में वस्त्रसंहिता लागू करने का प्रस्ताव एकमत से पारित किया । वर्ष 2020 मध्ये महाराष्ट्र सरकारने मंत्रालय का साथही राज्य के सभी सरकारी दफ्तरों में वस्त्रसंहिता लागू किया था । इस में ‘जीन्स पैंट’, ‘टी-शर्ट’, ‘चमकीले रंग के कपड़ों’ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । यह वस्त्रसंहिता लागू करने के पीछे सरकार की मंशा है की सरकार की छबी खराब न हो । इतना ही नहीं, अपितु देश के अनेक मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, मस्जिद एवं अन्य प्रार्थनास्थल, निजि अस्थापन, विद्यालय-महाविद्यालय, न्यायालय, पुलिस आदि सभी क्षेत्रों में वस्त्रसंहिता लागू है । वैसे ही मंदिरो में भी वस्त्रसंहिता लागू होनी चाहिए, ऐसा श्री. सुनील घनवट जी ने आगे कहा है

कुछ लोग मंदिर में अंगप्रदर्शन करनेवाले अशोभनीय, अश्लील, भद्दे कपड़े तथा फटी जींस या कम कपड़े पहनकर आते हैं । हिंदू धर्म के अनुसार जब भक्त सात्विक पोशाक पहनकर मंदिर में आते हैं, तो उन्हें मंदिर की सात्त्विकता का लाभ मिलता है, और मंदिर की पवित्रता, शुभता, परंपरा और संस्कृति संरक्षित रहती है । यही कारण है कि मंदिर के न्यासियों ने मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय स्वयं स्फूर्ति से लिया है । यह तो अभी शुरुआत है, ऐसा जीएसबी मंदिर ट्रस्ट के सचिव एवं ट्रस्टी शशांक गुलगुले ने कहा ।

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर, महाराष्ट्र का घृष्णेश्वर मंदिर, वाराणसी का काशी-विश्वेश्वर मंदिर, आंध्रप्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर, केरल के विख्यात पद्मनाभस्वामी मंदिर, कन्याकुमारी का माता मंदिर ऐसे कुछ प्रसिद्ध मंदिरों में अनेक वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए सात्त्विक वस्त्रसंहिता लागू है । गोवा के बहुतांश मंदिरों सहित ‘बेसििलका ऑफ बॉर्न जीसस’ एवं ‘सी कैथ्रेडल’, इन बडे चर्चों में भी वस्त्रसंहिता लागू है । सनातन संस्था श्रीमती धनश्री केळशिकर ने कहा कि मंदिर में सात्विक वस्त्र धारण करने से मंदिर की पवित्रता का लाभ होता है । इस समय जीएसबी टेंम्पल ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋत्विक औरंगाबादकर, शीतलादेवी एवं मुरलीधर देवस्थान के पालक न्यासी अनिल परूळकर, भुलेश्वर एवं बालाजी रामजी देवस्थान के पालक विश्वस्त . दीपक वालावलकर, माहीम के दत्त मंदिर के किशोर सारंगुल, माहीम के श्रीराम मंदिर के सचिव . अभय तामोरे, जब्रेश्वर महादेव मंदिर (बाणगंगा) के पंकज सोलंकी आदी उपस्थित थे ।

Created On :   9 Jun 2023 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story