अस्पतालों का निरीक्षण: जब जेजे अस्पताल की जिलाधिकारी ने जानी समस्या

जब जेजे अस्पताल की जिलाधिकारी ने जानी समस्या
  • मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अस्पतालों का निरीक्षण शुरू
  • जेजे अस्पताल की जिलाधिकारी ने जानी समस्या

डिजिटल डेस्क, मुंबई, नांदेड़ अस्पताल हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र के अधीन आनेवाले प्रत्येक सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने का आदेश दिया था। इसी आदेश के बाद सोमवार को मुंबई शहर के जिलाधिकारी राजेंद्र क्षीरसागर ने जेजे अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की समस्या का जायजा लिया।

जेजे अस्पताल प्रशासन के मुताबिक शहर के जिलाधिकारी राजेंद्र क्षीरसागर ने सोमवार को जेजे अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के वार्डों में राउंड लेने के साथ ही दवाओं के स्टॉक, डॉक्टरों, द्वितीय श्रेणी, तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की संख्या बारे में भी जानकारी हासिल की।अस्पताल के अधीक्षक, डाॅ. संजय सुरासे ने सारी जानकारी दी और बताया कि मौजूदा स्थिति में मरीजों के लिए दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है। जिलाधिकारी ने मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल के डॉक्टरों, अधिकारियों, नर्स कर्मचारियों की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया । उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई की भी सराहना की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निधि जिला योजना समिति निधि से उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज का समुचित इलाज करने के लिए सख्त कदम उठाने का आदेश भी दिया है।

Created On :   9 Oct 2023 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story