सुविधा: सफेद राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा स्वास्थ्य योजना का लाभ, आधार नंबर से होगा जोड़ना

सफेद राशन कार्ड धारकों को भी मिलेगा स्वास्थ्य योजना का लाभ, आधार नंबर से होगा जोड़ना
  • राशन कार्ड को आधार नंबर से होगा जोड़ना
  • आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना को जोड़कर एकत्रित लागू करने का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना का लाभ सफेद राशन कार्ड धारकों भी मिल सकेगा। इसके लिए धारकों को सफेद राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड नंबर से जोड़ना (संलग्न) होगा। राज्य के खाद्य, नागरी आपूर्ति विभाग ने सभी जिला आपूर्ति अधिकारियों को सफेद राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए कार्यवाही करने को कहा है। सरकार ने बीते 28 जुलाई 2023 को प्रदेश की महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना और केंद्र सरकार की आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना को जोड़कर एकत्रित लागू करने का फैसला किया था। इसके जरिए सरकार ने योजना का दायरा 1.50 लाख रुपए से बढ़ाकर प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपए का बीमा कवच देने का फैसला लिया है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार की इस स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नागरिकों को जुलाई से मिलना शुरू हो जाएगा। इससे राज्य के सभी राशन कार्ड धारक सरकार के स्वास्थ्य योजना के दायरे में जा सकेंगे। योजना का लाभ के लिए राशन कार्ड अथवा अधिवास प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। राज्य के सरकारी और शासन द्वारा अधिकृत निजी अस्पतालों में बीमा धारक नागरिक 5 लाख रुपए तक मुफ्ज इलाज करा सकेंगे।

Created On :   19 Jun 2024 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story