स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मिले 12.50 करोड़

स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मिले 12.50 करोड़
  • कचारी सावंगा पीएचसी के लिए 6.22 करोड़ रु.
  • स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मिले 12.50 करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। काटोल व नरखेड़ तहसील में स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 12.50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। राकांपा नेता व जिप स्वास्थ्य समिति के सदस्य सलिल देशमुख ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत यह निधि स्वीकृत की गई है। निविदा प्रक्रिया पूरी कर प्रत्यक्ष कार्य शुरू किया जाएगा। काटोल तहसील के घराटवाड़ा, कोंधल सावली और राऊलगांव में प्राथमिक उपकेंद्रों की मरम्मत के लिए 55 लाख रुपए व नरखेड़ तहसील के धड़ीपवनी, रामथी व दवसा में प्रत्येक के लिए 3.30 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

नष्ट हो गई है इमारत

प्राथमिक उपकेंद्र भवन की मरम्मत के लिए 55-55 लाख रुपए के हिसाब से कुल 3 करोड़ 33 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जलालखेड़ा व मोवाड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत के लिए कुल 3 करोड़ रुपए की लागत आएगी। काटोल तहसील के कचारी सावंगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत और स्टाफ क्वार्टर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। लिहाजा नई बिल्डिंग और स्टाफ आवास के लिए 6 करोड़ 22 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

Created On :   15 July 2023 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story