- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 132 केवी की हाई-टेंशन लाइन ने...
नागपुर: 132 केवी की हाई-टेंशन लाइन ने अटकाया अमरावती रोड के पुल का निर्माण कार्य
- 6 माह का एक्सटेंशन
- अमरावती रोड के पुल का निर्माण कार्य
- हाई-टेंशन लाइन ने अटकाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर. 318 करोड़ की लागत से अमरावती रोड पर निर्माणाधीन दो पुल में से एक पुल का निर्माण कार्य हाई टेंशन लाइन के कारण लगभग तीन माह से अटका हुआ है। वाड़ी स्थित गुरुद्वारा के पास से वाड़ी पुलिस थाने तक करीब 2.4 किमी लंबे पुल का 40 फीसदी हिस्सा ही बनकर तैयार हुआ है। एनएचएआई- पीडब्ल्यूडी द्वारा यह पुल बनाया जा रहा है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वाड़ी गुरुद्वारा से वाड़ी पुलिस थाने के बीच हाई टेंशन लाइन की ऊंचाई करीब 11 मीटर है। पुल निर्माण के लिए इस विद्युत लाइन को 24 मीटर ऊंचा करना है। इसके लिए फंड का इंतजाम नहीं हो पाया। प्रस्ताव राज्य शासन व विद्युत विभाग को भेजा गया है। फंड उपलब्ध होने पर ही हाई टेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाई जा सकेगी। फिलहाल यहां पुल के तीन स्पैन का काम रोक दिया गया है। आरटीओ चौक से विद्यापीठ परिसर तक निर्माणाधीन दूसरे पुल का काम भी अगस्त 2024 से पहले पूरा होने की संभावना कम ही है। अधिकारियों के मुताबिक इस रुट पर पुल निर्माण में बाधा बने पेड़ों की कटाई की समय पर अनुमति नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है।
अमरावती रोड पर 2.85 किमी लंबा पहला पुल आरटीओ के सामने से विद्यापीठ परिसर तक तथा दूसरा 2.4 किमी लंबा पुल वाड़ी स्थित गुरुद्वारा के पास से वाड़ी पुलिस थाने तक का निर्माण कार्य 2 मार्च 2022 को शुरू किया गया था। ठेके के मुताबिक 2 वर्ष में यह पुल तैयार करना है। पहले पुल का निर्माण कार्य 6 माह विलंब से शुरू हुआ। यह पुल अगस्त 2024 तक बनकर तैयार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, जबकि दूसरे पुल का निर्माण कार्य हाई टेंशन लाइन की वजह से रुका हुआ है। इस पुल का निर्माण कार्य अक्टूबर में शुरू होगा तथा जनवरी-2025 तक इसे तैयार करने का आश्वासन दिया जा रहा है। दोनों पुल निर्माण का ठेका टी. एन्ड टी. इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिया गया है।
6 माह का एक्सटेंशन
उमेर इनामदार, प्रकल्प अधिकारी के मुताबिक विविध कारणों की वजह से पुल का निर्माण तय समय पर असंभव है। ठेका कंपनी को 6 माह का एक्सटेंशन दिया गया है। हाई टेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने के लिए फंड की आवश्यकता है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
Created On :   18 Sept 2023 7:33 PM IST