339 कनेक्शन बंद - पश्चिम नागपुर में बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा लड़खड़ाई

339 कनेक्शन बंद - पश्चिम नागपुर में बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा लड़खड़ाई
  • 16 सितंबर तक हो सकती है पूर्ववत
  • बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा लड़खड़ाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पुलिस लाइन तालाब टी प्वाइंट के पास से 1600 पेयर, 100 मीटर केबल चोरी होने से पश्चिम महानगर के कुछ हिस्से की बीएसएनएल की संचार सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। दर्जन भर एरिया की लैंडलाइन सेवा बंद हो गई है। बीएसएनएल कर्मचारी लैंडलाइन संचार सेवा पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं। 339 लैंडलाइन कनेक्शन बंद पड़े हुए हैं।

बीएसएनएल के काटोल रोड टेलीफोन एक्सचेेंज के तहत आनेवाले पुलिस लाइन तालाब टी प्वाइंट के पास से चोर 1600 पेयर, 100 मीटर केबल चोरी करके ले गए। इसकी कीमत 3 लाख 65 हजार रुपए बताई गई है। चोर बीएसएनएल का केबल काटकर ले गए। पुलिस लाइन तालाब टी प्वाइंट परिसर, जाफर नगर, मानकापुर, महेेश नगर, बैरामजी टाऊन, न्यू कॉलनी, पागलखाना चौक, फरस व आस पास के एरिया की लैंडलाइन सेवा बंद हो गई है। चोर इसके पूर्व भी बीएसएनएल का केबल चोरी करके संचार सेवा पर चोट कर चुके हैं। बीएसएनएल ने स्पष्ट किया कि संचार सेवा की बहाली के लिए फिल्ड में जोर-शोर से काम हो रहा है। असुविधा के लिए बीएसएनएल ने खेद जताते हुए उपभोकताआें को भरोसा दिया कि 16 सितंबर तक सेवा पूर्ववत हो जाएगी। जहां से कॉपर केबल चोरी हुआ, वहां नया केबल डालने का काम चल रहा है। बीएसएनएल ने उपभोक्ताआें से सहयोग की अपील की है।

Created On :   8 Sept 2023 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story