Nagpur News: अतिरिक्त आयुक्त ने पौधारोपण का किया निरीक्षण

अतिरिक्त आयुक्त ने पौधारोपण का किया निरीक्षण
महानगरपालिका प्रशासन ने तैयारियां की आरंभ

Nagpur News आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन को लेकर महानगरपालिका प्रशासन ने तैयारियों को आरंभ कर दिया गया है। शहर के प्रमुख रास्तों और चौराहों के गड्‌डों को बुझाने, रोड डिवाइडर और फुटपाथ का रंगरोगन समेत अन्य कामों को पूरा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शहर में हरियाली, रास्तों के किनारे के पौधारोपण को लेकर भी समीक्षा की जा रही है। गुरूवार को मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी, ने वर्धा रोड और सिविल लाईन्स स्थित मुख्यमंत्री निवासस्थान पर वॉकर्स रोड के सुशोभीकरण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उद्यान विभाग के उपायुक्त गणेश राठोड, उद्यान वन संवर्धक अमोल चौरपगार समेत मनपा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

शहर भर में उद्यान विभाग से शहर भर के रास्तों के किनारे पौधारोपण और रोड डिवाइडरों के समीप सौदर्यीकरण किया गया है। इन रास्तों पर पौधों के संगोपन और संवर्धन को लेकर गुरूवार को अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी ने निरीक्षण किया। इस दौरान वर्धा रोड पर अजनी क्लाक टॉवर से लेकर रहाटे कालोनी तक पेड़ों और हरियाली का निरीक्षण कर मृत पौधों को हटाने और वैकल्पिक पौधारोपण करने का निर्देश अतिरिक्त आयुक्त ने अधिकारियों को दिया है। इसके अलावा सिविल लाइन्स में मुख्यमंत्री आवास से लेकर पुलिस जिमखाना तक के परिसर का भी निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में पौधों के बीच के अंतर में भी आकर्षक पौधों को लगाने का निर्देश अतिरिक्त आयुक्त ने दिया है।

अधिवेशन से पहले रखरखाव का प्रयास : 8 दिसंबर से प्रस्तावित विधानमंडल अधिवेशन के दौरान शहर के प्रमुख चौराहों और रास्तों के बीच के पौधारोपण का रखरखाव करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में रास्तों के किनारे के पौधों और पेड़ों के समीप सफाई, छंटाई समेत अन्य दायित्वों को पूरा किया जा रहा है। इसके साथ ही अनेक स्थानों पर मृत पौधाें के स्थान पर वैकल्पिक पौधारोपण कर विकसित करने का भी प्रयास हो रहा है।


Created On :   13 Nov 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story