Nagpur News: नागपुर विश्वविद्यालय की टीम कुल्लू में राष्ट्रीय साहसिक शिविर में होगी शामिल

नागपुर विश्वविद्यालय की टीम कुल्लू में राष्ट्रीय साहसिक शिविर में होगी शामिल
आज 13 नवंबर को होगी रवाना

Nagpur News राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की टीम हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले स्थित अटल बिहारी वाजपेयी माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, पिरडी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय साहसिक शिविर में भाग लेने जा रही है। यह शिविर 15 नवम्बर से 24 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) क्षेत्रीय निदेशालय, पुणे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

इस शिविर में नागपुर विश्वविद्यालय की टीम महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेगी, जिसमें 5 छात्र, 5 छात्राएं और एक कार्यक्रम अधिकारी शामिल हैं। टीम के सदस्य हैं — हर्षल रोकडे, शीतल लिल्हारे, शिवांश, आदेश मरापे, निशिकेत अरखराव, नमिता पुडके, नैनिका भट्टाचार्जी, वैष्णवी जोंधळे, वंशिका नंदागवली, ताहुरा फिरदोस और काजल क्षीरसागर। टीम के प्रबंधक के रूप में डॉ. संजय सिंगनजुडे, कार्यक्रम अधिकारी एवं विभागीय समन्वयक, विमेन्स कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, न्यू नंदनवन, नागपुर से महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसके अलावा, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय से एक प्रबंधक, तीन छात्र और तीन छात्राएं, जबकि गोंडवाना विश्वविद्यालय, गडचिरोली और स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, नांदेड़ से एक-एक छात्र और छात्रा भी इस राष्ट्रीय शिविर में भाग लेंगे।

नागपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के संचालक डॉ. सोपानदेव पिसे ने चयनित सभी विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कबे, रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. भूषण महाजन, तथा रासेयो विभाग के सदस्य प्रकाश शुक्ला, प्रवीण साखरे और स्वप्निल खरे उपस्थित थे और उन्होंने भी छात्रों को प्रेरणादायी संदेश दिए।

विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रभारी कुलगुरू डॉ. माधवी खोडे चवरे और कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाराष्ट्र की यह टीम गुरुवार, 13 नवम्बर को नागपुर के मध्यवर्ती रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी।


Created On :   13 Nov 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story