वाठोड़ा में बनेगा 345 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल

वाठोड़ा में बनेगा 345 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल
  • नागपुर सुधार प्रन्यास की बोर्ड मीटिंग में मिली मंजूरी
  • बनेगा 345 बेड का मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर का तेजी से विस्तार के साथ ही जनसंख्या में वृद्धि हो रही है। मौजूदा स्वास्थ्य सुविधा कम पड़ने से नागपुर सुधार प्रन्यास ने वाठोड़ा में 345 बेड का नया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। मौजा वाठोड़ा खसरा नंबर 157 पर अस्पताल की इमारत के निर्माण को नागपुर सुधार प्रन्यास की बोर्ड मीटिंग में मंजूरी दी गई।

187.71 करोड़ का प्रकल्प

वाठोड़ा में नासुप्र की जमीन पर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण का नासुप्र विश्वस्त विधायक मोहन मते ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन दिया था। उसे स्वीकृत कर उपमुख्यमंत्री ने नासुप्र काे डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। नासुप्र ने डीपीआर तैयार किया है, जिसमें वाठोड़ा खसरा नंबर 157 पर अस्पताल के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस अस्पताल प्रकल्प की लागत 187.71 करोड़ है। गरीबों को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से मनपा क्षेत्र में मूलभूत सुविधा विकास योजना में इस प्रकल्प का समावेश किया गया है।

सोमलवाड़ा में रोग निदान केंद्र

मौजा सोमलवाड़ा में खसरा क्रमांक 44/1 और 45/1, थापर ले-आउट में सांसद निधि से बनकर तैयार बहुउद्देशीय हॉल में रोग निदान केंद्र खोलने के प्रस्ताव को नासुप्र की बैठक में मंजूरी दी गई। गरीबों को कम दाम में रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी और हॉस्पिटल एंसिलरी सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया। एजेंसी नियुक्ति का अधिकार नासुप्र सभापति को दिया गया।



Created On :   15 July 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story