एक माह में 36 हजार बिना टिकट यात्री पकड़े गए - 1 करोड़ 48 लाख रुपए जुर्माना वसूला

एक माह में 36 हजार बिना टिकट यात्री पकड़े गए - 1 करोड़ 48 लाख रुपए जुर्माना वसूला

    डिजिटल डेस्क, नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने एक माह में 36 हजार बिना टिकट यात्री पकड़े हैं। अगस्त 2023 माह में विभिन्न गाड़ियों तथा रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए टिकट जांच अभियानों के अंतर्गत बिना टिकट, अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 36217 मामले दर्ज कर कुल रु. 1 करोड़ 48 लाख रुपए वसूले गए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 25% मामलों में तथा 6% आय में वृद्धि हुई है। इस माह कुल टिकट 1.66 मिलियन ब्रिक्री से रु. 25.73 करोड़ आय हुई, जो टिकट ब्रिकी में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27.69% तथा आय में 39.08% की वृद्धि हुई, जबकि मुख्यालय द्वारा अगस्त माह हेतु निर्धारित लक्ष्य से 1.22% टिकट ब्रिकी में तथा 19.07% आय में अधिक है।

    माल ढुलाई से भी कमाई : माल लदान के क्षेत्र में माह अगस्त 2023 में 1.09 मिलियन टन माल ढुलाई से रु.108.82 करोड़ अर्जित किया गया। इस प्रकार कुल माल ढुलाई पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 55.71% तथा भाड़ा में 52.26% की वृद्धि दर्शाती है, जबकि मुख्यालय द्वारा अगस्त माह हेतु निर्धारित टार्गेट से 21.11% माल लदान तथा 34.85% आय में अधिक है। इसके अलावा इस माह पार्सल लदान के अंतर्गत 1 से 31 अगस्त तक कुल 1048 टन पार्सल लोडिंग से रु. 28.56 लाख की आय हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में पार्सल लदान में 52.19% और भाड़ा में 64.23% अधिक है। वाणिज्यक प्रचार-प्रसार से 11.39 लाख, खानपान स्टॉल के माध्यम से 12.40 लाख तथा पार्किंग से 3.94 लाख की आमदनी मंडल द्वारा इस माह अर्जित की गई।

    मोबाइल से अनारक्षित रेल टिकट लेना आसान

    मोबाइल से टिकट निकालना यात्रियों को भा रहा है। इस यूटीएस प्रणाली से गत एक माह में करीब ढाई हजार यात्रियों ने टिकट निकाले हैं। रेलवे ने डिजिटल टिकट प्रणाली को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा टिकट काउंटर पर लगने वाली कतारों से छुटकारा दिलाने के लिए यह सुविधा प्रदान की है। यात्री घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा ले सकते हैं। अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड करके चाहे जिस गाड़ी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। इससे किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट प्राप्त किया जा सकता है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग द्वारा एमएसटी/क्यूएसटी, अनारक्षित टिकट और प्लेटफॉर्म टिकटों के खरीदी के लिए यूटीएस मोबाइल एप को बढ़ावा देने के लिए स्टेशनों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। अगस्त माह में इस एप के माध्यम से कुल 2436 एमएसटी खरीदे गए, जबकि जून में 704 तथा जुलाई में 1292 एमएसटी टिकट खरीदे गए। जोन के अन्य मंडल रायपुर व बिलासपुर की तुलना में यह अधिक है।

    Created On :   10 Sept 2023 7:33 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story