- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अजनी स्टेशन पर बनेंगे 4 नए...
नागपुर: अजनी स्टेशन पर बनेंगे 4 नए प्लेटफार्म, 26 कोच की गाड़ी हो सकेगी खड़ी
- 26 कोच की गाड़ी हो सकेगी खड़ी
- अजनी स्टेशन पर बनेंगे 4 नए प्लेटफार्म
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अजनी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने लगा है। फिलहाल 4 नए प्लेटफार्म तैयार करने की योजना है, जिसके बाद यहां कुल 7 प्लेटफार्म हो जाएंगे। नए प्लेटफार्म पर 26 कोच की गाड़ी भी खड़ी हो सकेगी। अजनी स्टेशन को नागपुर स्टेशन के सैटेलाइट टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाने वाला है। कुल 45 करोड़ 33 लाख रुपए के निर्माण से इसका विकास किया जाना है। वर्तमान में यहां केवल 3 प्लेटफार्म हैं। ऐसे में यहां बहुत कम गाड़ियों का स्टॉपेज है। ज्यादा प्लेटफार्म रहने से यहां से गाड़ियों की क्षमता बढ़ाई जा सकेगी।
ऐसा होगा विकास
अजनी स्टेशन 26 कोच लंबाई के 4 नए प्लेटफार्म बनाने की योजना।
द्वितीयक रख-रखाव सुविधा के साथ 4 नई स्टेबलिंग लाइनों का निर्माण।
ट्रेन परीक्षण के लिए 1 नई पिट लाइन का निर्माण।
यांत्रिक कार्यों के लिए सेवा भवनों का निर्माण।
}प्लेटफार्म पर 500 मीटर के कवर ओवर शेड का निर्माण।
}कोच में पानी की सुविधा का बढ़ाने की व्यवस्था।
}4 नए प्रस्तावित प्लेटफार्मों को जोड़ने के लिए 2 नए एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) का निर्माण।
Created On :   17 Sept 2023 5:53 PM IST