48,700 के नकली नोट मिले - मध्यप्रदेश के सीधी से जुड़ा कनेक्शन, गैंग गिरफ्तार

48,700 के नकली नोट मिले - मध्यप्रदेश के सीधी से जुड़ा कनेक्शन, गैंग गिरफ्तार
  • ऑनलाइन गेमिंग में हार गया था लाखों रुपए
  • आरोपियों तक ऐसे पहुंचा दल
  • मध्यप्रदेश के सीधी से जुड़ा कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कलमेश्वर थाना क्षेत्र के गाैंडखैरी गोदाम परिसर में रहने वाला प्रवीण पटेल नामक व्यक्ति अपने नाबालिग साथी की सहायता से मध्यप्रदेश से नकली नोट की खेप लाकर ग्रामीण क्षेत्र में खपा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को कलमेश्वर पुलिस ने कार्रवाई की। थानेदार यशवंत सोलसे अपने पथक के साथ गौंडखैरी पहुंचे, जहां प्रवीण पटेल (21) घर क्रमांक- 28, वार्ड क्रमांक-2, पिपरहा, बिठौली, सिहाआेल, जिला- सीधी (मध्यप्रदेश) निवासी एक विधि संघर्षग्रस्त बालक के साथ गौंडखोरी में मिला। तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक ही सीरिज के 100 रुपए के नए नोट 7बीके 213234 तथा पुराने नोट जेकेआर 185020 सीरिज के ऐसे कुल 48,700 रुपए पाए गए। जांच करने पर सभी नोटों की एक ही सीरिज पाई गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ कलमेश्वर पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 489 (ब), (क) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने स्थानीय अपराध शाखा को समांतर जांच के निर्देश दिए। इसके बाद एलसीबी व कलमेश्वर थाना पथक ने संयुक्त जांच शुरू की और नकली नोट का कनेक्शन मध्यप्रदेश के सीधी से होने का खुलासा किया।

आरोपियों तक ऐसे पहुंचा दल : नकली नोट का कनेक्शन मध्यप्रदेश के सीधी से होने का पता चलते ही पथक सीधी पहुंचा, जहां धीरज तिवारी तथा आकाश पाण्डेय दोनों की मामले में लिप्तता के सबूत पाए गए। पथक ने दो दिन तक दोनों की खोजबीन की। आखिरकार आराेपी धीरज दिनेश तिवारी (28) पवित्र कॉलोनी, नया बसस्टैंड के पास, सीधी, मूलत: ग्राम डागा, अमरपाटन, जिला- सतना (मध्यप्रदेश) तथा आराेपी आकाश अन्नपूर्णा प्रसाद पाण्डेय (21) ग्राम चांदवाही, बहेरी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) को देर रात हिरासत में लिया गया।

ऑनलाइन गेमिंग में हार गया था लाखों रुपए : आराेपी आकाश पाण्डेय ने कम्प्यूटर इन डिप्लोमा की पढ़ाई की है। उसे कम्प्यूटर की बेहतर जानकारी थी। वहीं ऑनलाइन गेमिंग की लत लगने से आकाश सक्सेस एप व कलर बिंजो ऑनलाइन गेम में तकरीबन डेढ़ लाख रुपए हार गया था। आकाश को पैसे की जरूरत थी। इस बीच उसकी पहचान धीरज तिवारी से हुई। धीरज ने कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान होने से नकली नोट बनाने के लिए आकाश को तैयार किया। इस कार्य के लिए 30 फीसदी कमिशन भी देने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी आकाश ने 100 रुपए के पुराने व नए नकली नोट तैयार किए और मार्केट में चलाने के लिए धीरज को दिया। वहीं धीरज ने नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नकली नोट खपाने के लिए प्रवीण पटेल और उसके नाबालिग मित्र का सहारा लिया और कलमेश्वर के गौंडखैरी परिसर में भेजा। क्षेत्र में कई कंपनियां होने से कामगार वर्ग ज्यादा होने से आसानी से नकली नोट खपा रहे थे। आरोपी आकाश पाण्डेय, धीरज तिवारी को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश से कलमेश्वर लाया गया।

इन्होंंने की कार्रवाई : मामले में आरोपी प्रवीण पटेल, आकाश पाण्डेय तथा धीरज तिवारी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बापूसाहेब रोहम के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक आेमप्रकाश काेकाटे, कलमेश्वर के थानेदार यशवंत सोलसे, सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप पोटभरे, राजीव कर्मलवार, पुलिस हवलदार दिनेश आधापुरे, अतुल शेंडे आदि ने की।

Created On :   13 Aug 2023 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story