तालाब में डूबने से 5 दोस्तों की मौत, झिलपी गए थे घूमने

तालाब में डूबने से 5 दोस्तों की मौत, झिलपी गए थे घूमने
  • छुट्‌टी के दिन मोहगांव झिलपी परिसर में घूमने गए थे 6 दोस्त
  • तैरने के लिए उतरे थे पानी में
  • दो युवक बचाने के चक्कर में हुए हादसे का शिकार

डिजिटल डेस्क, हिंगना। मोहगांव झिलपी तालाब में 6 दोस्तों में 5 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार को शाम करीब 4 बजे हुई। गोताखोरों की मदद से रात करीब 8 बजे हिंगना पुलिस ने पांचों शव तालाब से बाहर निकाला। मृतकों में ऋषिकेश पराले (21) वाठोड़ा, राहुल मेश्राम (23) गिड्डोबा मंदिर चौक, वाठोड़ा, वैभव भागेश्वर वैद्य (24) पारडी, शंतनू व एक की पहचान नहीं हो पाई शामिल हैं।

बचाने गए और डूब गए : रविवार को छुट्टी का दिन होने से ये सभी लोग ऋषिकेश पराले के घर के पड़ोस में रहने वाले 3 दोस्तों के साथ मोहगांव झिलपी तालाब परिसर घूमने के लिए गए थे। ऋषिकेश पराले डॉ. प्राजक्त मोरेश्वर लेंडे रमना मारोती चौक की कार का ड्रायवर था। डॉ. प्राजक्त ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह दोस्तों के साथ मोहगांव झिलपी तालाब पर घूमने अाया है। डॉ. प्राजक्त भी वैभव वैद्य के साथ कार क्रमांक एमएच-49 बीके-5501 से वहां पहुंचे। डॉ. प्राजक्त कार के पास ही रुके हुए थे। कुछ ही देर में 3 दोस्त तालाब में तैरने के लिए उतरे और गहरे पानी में चले जाने पर डूबने लगे। तालाब किनारे बैठे दो दोस्त बचाने गए, तो वह भी डूब गए।

डॉ. प्राजक्त कुछ मदद कर पाते, तब तक पांचों दोस्त डूब चुके थे। यह देखकर डॉक्टर घबरा गए और मदद के लिए शोर मचाने लगे। कोई उन्हें बचा नहीं सका। पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन से सूचना दी गई। हिंगना पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विशाल काले, पुलिस निरीक्षक गोकुल महाजन पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय गोताखोर रेखराम भोंडे, शंकर मोरे की मदद से शवों की खोजबीन शुरू कराई। रात में पांचों शवों को तालाब से बाहर निकालकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हिंगना ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया। घटनास्थल पर तहसीलदार प्रियदर्शिनी बोरकर, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण तेजाले, पटवारी ऋतुजा मोहिते भी पहुंचे थे। हिंगना पुलिस ने मनपा के दमकल कर्मियों को भी तालाब से शवों को निकालने के लिए बुलाया था। घटनास्थल पर मृतक के परिजन व रिश्तेदार भी पहुंचे थे।

Created On :   3 July 2023 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story