राज्यव्यापी शुभारंभ: नागपुर विभाग के ग्रामीण क्षेत्र में 64 कौशल केंद्र खुले

नागपुर विभाग के ग्रामीण क्षेत्र में 64 कौशल केंद्र खुले
वेला हरिश्चंद्र में विभागीय आयुक्त के हाथों से शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कौशल विकास केंद्र खोलकर युवाओं को स्वावलंबी बनने का मूल मंत्र दिया गया। नागपुर विभाग के ग्रामीण क्षेत्र में 64 कौशल विकास केंद्र खोले गए। वेला हरिश्चंद्र में विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्म बिदरी के हस्ते कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल भाषण ने युवाओं में अपने कदम पर खड़ा होने का जोश भरा।

केंद्र का राज्यव्यापी शुभारंभ

ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के हाथों प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्र का राज्यव्यापी शुभारंभ किया गया। नागपुर जिले में वेला हरिश्चंद्र गांव के साईं सांस्कृतिक लॉन में विभाग स्तरीय आयोजन किया गया। विभाग के 6 जिलों की 64 ग्राम पंचायतों में योजना की शुरूआत की गई। इन केंद्रों के माध्यम से 6 हजार 400 युवाओं को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है।

युवाओं ने व्यक्त किया आनंद

अपने जिले में उद्योग, व्यवसाय शुरू करने का मूलमंत्र मिलने के अवसर प्राप्त होने पर युवाओं ने आनंद व्यक्त किया। वैश्वीकरण के युग में तकनीक तेजी से बदल रही है। बदलाव के दौर में तकनीक गांवों में पहुंचाने का राज्य सरकार का उपक्रम सराहनीय है। इस उपक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलकर स्थानीय उद्योग को आवश्यक कुशल मानवसंसाधन प्राप्त होने का विभागीय आयुक्त बिदरी ने विश्वास व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपायुक्त कमलकिशोर फुटाने, जिप उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी विपूल जाधव, कौशल विकास विभाग सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज, बीडीओ राजनंदिनी भागवत, उपविभागीय अधिकारी मनोहर पोटे, तहसीलदार प्रताप वाघमारे आदि उपस्थित थे।

जिलावार खुले कौशल विकास केंद्र

जिला केंद्र

नागपुर 13

भंडारा 08

चंद्रपुर 15

गड़चिरोली 12

गोंदिया 08

वर्धा 08

6 हजार 400 युवाओं को प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है

Created On :   20 Oct 2023 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story