- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 850 को आभा और आयुष्मान योजना का...
नागपुर: 850 को आभा और आयुष्मान योजना का मिला लाभ
- आभा और आयुष्मान योजना
- 850 को मिला लाभ
डिजिटल डेस्क, नागपुर. पंचायत राज ग्रामविकास विभाग महाराष्ट्र नागपुर प्रकोष्ठ के तत्वावधान में घर घर सेवा सुरक्षा अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। रामदासपेठ काचीपुरा, गोरले ले आऊट, जयताला रोड हनुमान मंदिर में 850 नागरिकों को केंद्रीय तथा राज्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिला व 1200 नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। केंद्रीय और राज्य योजनाओं के शिविर की जानकारी डॉ. कमला मोहता ने बस्ती में स्पीकर, माइक के जरिये प्रचार कर दी। कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक संजय बंगाले, सतीश डागोर, विवेक देशकर, श्याम कारलेकर, उपस्तिथ थे।
सरल एप की जानकारी दी
इस अवसर पर प्रधानमंत्री आयुष्मान आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड बनाकर दिए गए। साथ में सरल एप की भी जानकारी दी गई। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत माटी का भी घर-घर से संकलन किया गया। कार्यक्रम के सफ़लतार्थ नागपुर प्रकोष्ठ की प्रमुख संयोजक डाॅ. कमला मोहता, नागरिक समिति गोरले लेआउट के प्रमुख भगवान टिचकुले, ओबीसी मोर्चा के जितेंद्र टिचकुले, प्रकोष्ठ के अंगदसिह सोलंकी बृजमोहन खंडेलवाल, ओपी गौतम, अमित सिब्बल, प्रमेश चौहान आदि ने प्रयास किया।
Created On :   17 Oct 2023 5:49 PM IST