- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो कारों से अंतरराज्यीय गिरोह के 9...
दो कारों से अंतरराज्यीय गिरोह के 9 डकैत गिरफ्तार
- आरोपी मध्यप्रदेश के सौंसर और जबलपुर के, 2 फरार
- 9 मोबाइल, घातक शस्त्र सहित 18.44 लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मध्यप्रदेश से दो कार बुक कर नागपुर में डकैती डालने आए एक अंतरराज्यीय गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी गिट्टीखदान क्षेत्र के दाभा इलाके में दो कारों में वारदात को अंजाम देने की नीयत से बैठे थे। दो आरोपी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपियों में कुछ सौंसर, छिंदवाड़ा और कुछ आरोपी जबलपुर के हैं। गिट्टीखदान थाने में धारा 399, 402, 34, सहधारा 4/25, 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी
गिट्टीखदान थाने का डीबी स्क्वॉड गत 5 अगस्त को गश्त कर रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, न्यू शांति नगर में वेलकम सोसाइटी के पास दाभा परिसर में कुछ लोग दो कारों में बैठे हैं और डकैती डालने की फिराक में हैं। स्क्वॉड ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी रमाकांत काशीप्रसाद दुबे (32), ग्रामगुंज सोसाइटी, पाटण, जबलपुर, भीमेंद्र पतिराम परदेसी (40), मुरारी टेका निनोटे (48), रानी लक्ष्मीबाई वार्ड, छिंदवाड़ा, विक्की पुंडलीक रंगारे (31), निमनी, सौंसर, छिंदवाड़ा, अजय महेश कांबले (28), उंबरनाला, मुखेड़, छिंदवाड़ा, रतन भागवत वानखेड़े (32), निमनी, सौंसर, छिंदवाड़ा, जितेंद्र लक्ष्मण बडले (28), गणेश चिंतामण पांढूरकर (41) और पंकज घनश्याम टवले (30), निमनी, सौंसर, छिंदवाड़ा निवासी को धरदबोचा। आरोपी सतीश कुमार भारे, उंबरनाला और भूपेंद्रसिंह लोधी, गोटेगांव निवासी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।
आरोपी दुबे ने नागपुर के लिए बुक की थीं कारें : गिरफ्तार आरोपियों से दो चाकू, तलवार, 9 मोबाइल, मिर्च पाउडर, रस्सी, दो ब्लेड, पेंचिस, पेंचकस, कटर मशीन, दो सब्बल, दो कार सहित करीब 18 लाख 44 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी दो कार चालकों ने पूछताछ में बताया कि, आरोपी दुबे ने दो कारें नागपुर के लिए बुक की थीं। दोनों कारों में 11 आरोपी सवार होकर नागपुर आए थे। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि, वह दाभा में किस जगह पर वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। हवलदार विजेंद्र यादव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ डकैती के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
एक कार खराब हो गई थी : पुलिस ने जब आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा, तब दो कारों में सवार थे। एक कार खराब हो गई थी। पुलिस ने खराब कार को टोइंग कर घटनास्थल से थाने तक लाया। पकड़े गए आरोपी पूछताछ में पहले टालमटोल जबाब दे रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने नागपुर में वारदात को अंजाम देने के इरादे से आने की बात स्वीकार की।
दो साल पहले महिला को बंधक बनाकर लूटा था :गिट्टीखदान पुलिस के अनुसार आरोपियों को दाभा में जिस जगह से पकड़ा गया, वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक घर में करीब दो वर्ष पहले एक महिला को बंधक बनाकर डकैती डाली गई थी। पुलिस को संदेह है कि, यह उस महिला या उसके आस- पास के किसी मकान में वारदात को को अंजाम देने की तैयारी में थे।
Created On :   7 Aug 2023 8:51 PM IST