- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- क्रिकेट बुकी के आलीशान मकान से चोरी
क्रिकेट बुकी के आलीशान मकान से चोरी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका के हीरानंद धर्मशाला की गली में रहने वाले एक क्रिकेट बुकी पवन चंद्रभान लालवानी के आलीशान मकान में सनसनीखेज चोरी होने का मामला सामने आया है। पवन फिलहाल परिवार के साथ बैंकाक गया है। उसके परिवार में पिता, भाई संजू और अमित हैं, लेकिन वे इस घटना की शिकायत थाने में देने से कतरा रहे थे। जरीपटका के वरिष्ठ थानेदार संतोष बकाल के अनुसार चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम को बुलाकर छानबीन की। पुलिस ने पवन लालवानी से संपर्क किया है, लेकिन उसके पिता बीमार होने के कारण उसने बैंकाक से लौटने के बाद इस मामले में शिकायत करने की गुजारिश की है।
शिकायत करने में आनाकानी : सूत्रों के अनुसार पवन लालवानी के घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, लेकिन डीवीआर गायब है। कमरे से गोदरेज का लॉकर चोरों द्वारा उखाड़कर ले जाने की चर्चा है। घटना में शक की सुई पवन के करीबियों पर घूम रही है। पवन लालवानी के घर में गत 24 जुलाई को चोरी होने की जानकारी जरीपटका पुलिस के पास पहुंची। पूछताछ में पता चला कि, वह मकान पवन लालवानी का है, जो क्रिकेट बुकी है और वह गत 22 जुलाई को अपने परिवार के साथ बैंकाक गया है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ थानेदार संतोष बकाल सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आला अफसरों ने भी मौके का मुआयना किया। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को भी बुलाया गया था। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट के नमूने लिए गए है। सूत्रों के अनुसार यह बड़ी चोरी का मामला है, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी, गहने चोरी होने की बात हो रही है।
कर्ज के कारण चोरी का ड्रामा तो नहीं :सूत्रों ने बताया कि, पवन के घर में सोमवार की रात 5 लोगों के लिए बाहर से भोजन का पार्सल आया था। पार्सल उसके परिवार में किसके लिए बुलाया गया था, इसे लेकर संदेह जताया जा रहा है। चर्चा है कि, कहीं पवन का कर्ज के संकट से उबरने के लिए कहीं यह ड्रामा तो नहीं है। बहरहाल पुलिस हर दिशा से इस मामले को लेकर चौकन्नी है। बड़ी रकम के चोरी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
Created On :   26 July 2023 2:54 PM IST