- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की...
हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत
- कोराडी-खापरखेड़ा परिसर का मामला
- तेंदुए की मौत
- इंटर रेलवे लाइन पर कोलार नदी के पुल पर हादसा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोराडी-खापरखेड़ा परिसर में कोलार नदी पर बने रेलवे पुल के इंटर रेलवे लाइन से गुजरने वाली किसी मालगाड़ी या पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई। तेंदुए का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक के बीच में पाया गया। इस मार्ग पर ज्यादातर मालगाड़ी की आवाजाही रहती है। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेन भी इस ट्रैक पर चलती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलार नदी पर कोराडी-खापरखेडा की इंटर रेलवे लाइन पर पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक के बीच एक तेंदुए का शव सोमवार को मिला। सूचना मिलते ही कोराडी पुलिस मौके पर पहुंची। कामठी वन परिक्षेत्र के अधिकारी को सूचित किया गया। कामठी वन परिक्षेत्र के अधिकारी- कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन की चपेट में आने से तेंदुआ कुछ दूरी तक घसीटता चला गया था। इस कारण उसका सिर अलग हो गया था। वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। कयास है कि रात के समय तेंदुआ पटरी पार करने की कोशिश में ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
Created On :   19 Sept 2023 4:34 PM IST