दुरंतो में स्लीपर की टिकट पर एसी सफर

दुरंतो में स्लीपर की टिकट पर एसी सफर
  • दुरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी कम
  • परिणाम रेलवे को नुकसान सहकर चुकाने की नौबत
  • स्लीपर कोच की प्रतीक्षा सूची में रहने वाले यात्रियों को एसी-3 कोच में शिफ्ट किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मंडल की दुरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी कम करने का परिणाम रेलवे को नुकसान सहकर चुकाने की नौबतआ गई है। बुधवार को मुंबई से नागपुर के लिए निकली दुरंतो एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी के प्रतीक्षा सूची में रहने वाले 90 यात्रियों को एसी-3 में शिफ्ट किया गया। दरअसल, स्लीपर की टिकट निकालने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा थी। वहीं एसी-3 में टिकट निकालने वालों की संख्या कम। ऐसे में खाली एसी बोगियां लाने के बजाय रेलवे ने स्लीपर कोच की प्रतीक्षा सूची में रहने वाले यात्रियों को एसी-3 कोच में शिफ्ट कर दिया। इसका कोई अतिरिक्त किराया उनसे नहीं लिया गया। जानकार मानते हैं कि दुरंतो में स्लीपर बोगी की दरकार ज्यादा रहने के बाद भी रेलवे ने स्लीपर की संख्या कम करते हुए एसी कोचेस की संख्या बढ़ा दी है, इससे यह स्थिति आई। नागपुर से निकलने वाली गाड़ियों में भी इसी तरह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।



Created On :   13 July 2023 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story