- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो पीओपी गणेश मूर्ति विक्रेताओं पर...
कार्रवाई: दो पीओपी गणेश मूर्ति विक्रेताओं पर कार्रवाई
- 55 मामलों में 36,900 दंड
- पीओपी गणेश मूर्ति विक्रेताओं पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने सोमवार को आशीनगर जोन के कमाल चौक में पीओपी मूर्ति विक्रेता प्रदीप काजवे और मंगलवारी जोन के जरीपटका में विजय मूर्ति भंडार को पीओपी की गणेश प्रतिमा बिक्री करने को लेकर कार्रवाई की। दोनों विक्रेताओं पर प्रति 10 हजार रुपए के अनुसार दंडात्मक वसूली भी की गई। इसके अलावा उपद्रव शोध पथक ने 5 प्रतिष्ठानांें पर भी कार्रवाई कर 45 हजार रुपए का दंड वसूल किया। हनुमान नगर जोन के अयोध्या नगर में रास्ते पर निर्माण कार्य सामग्री डालने पर मयूर चव्हाण को 5 हजार रुपए, धंतोली जोन के भगवान नगर में तनुश्री नर्सिंग होम काे मेडिकल बायो वेस्ट को सामान्य कचरे में मिलाने पर 15 हजार रुपए, सतरंजीपुरा जोन में रानी दुर्गावती चौक के शेख किराना शॉप को प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर 5 हजार रुपए का दंड लगाया गया।
55 मामलों में 36,900 दंड
उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने, कचरा डालने को लेकर 55 मामलों में 36900 रुपए का दंड भी वसूल किया है। इसमें हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले से गंदगी फैलाने संबंधी 15 मामले शामिल हैं, जिनमें 6000 रुपए का हर्जाना वसूल किया गया।
Created On :   19 Sept 2023 4:38 PM IST