- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नासुप्र ने अनधिकृत निर्माणकार्य...
नासुप्र ने अनधिकृत निर्माणकार्य ढहाया
- दो अनधिकृत निर्माण कार्य ढहाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सुधार प्रन्यास की अनधिकृत निर्माणकार्य के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। परसोड़ी में कार्रवाई की। क्षेत्र में दो अनधिकृत निर्माणकार्य ढहा दिए गए। परसोड़ी के द्रोणाचार्य नगर में दो मकान मालिकों ने रास्ते पर अनधिकृत निर्माणकार्य किया था, उसे पूरी तरह हटाया गया। कार्रवाई नासुप्र सभापति मनोजकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में महाव्यवस्थापक अविनाश कातड़े के निर्देशानुसार विभागीय अधिकारी संदीप राऊत, अतिक्रमण दस्ता प्रमुख मनोहर पाटील ने की गई।
सरकारी जगह पर बनाए 8 झोपड़े तोड़े
उधर मनपा ने भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी। मंगलवारी जोन अंतर्गत चोपड़ा लॉन में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। चोपड़ा लॉन की दीवार से सटकर अवैध तरीके से लगाए ठेले व अस्थायी दुकानों को हटाकर परिसर अतिक्रमण मुक्त किया गया। हनुमान नगर जोन अंतर्गत म्हालगी नगर साप्ताहिक बाजार में अतिक्रमण कार्रवाई की गई। नेहरू नगर जोन अंतर्गत भांडेवाड़ी डम्पिंग यार्ड में अतिक्रमण कार्रवाई हुई। सरकारी जगह पर अवैध तरीके से बनाये गए 8 झोपड़े तोड़े गए। कार्रवाई अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त हरीश राऊत, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में भास्कर मालवे, विनोद कोकर्डे व अन्य ने कार्रवाई की।
Created On :   30 May 2023 12:57 PM IST