Nagpur News: युवती के घर जाकर धमकाने वाला फेसबुक फ्रेंड गिरफ्तार

युवती के घर जाकर धमकाने वाला फेसबुक फ्रेंड गिरफ्तार
  • एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज
  • फेसबुक पर बातें बंद की तो घर पहुंच गया

Nagpur News एमआईडीसी थानांतर्गत एक युवती के घर में जाकर फेसबुक फ्रेंड ने हंगामा कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने एमआईडीसी थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी यश रवींद्र पाटील (24), खामला निवासी को विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।

जान से मारने की धमकी दी : पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय युवती की फेसबुक पर आरोपी यश पाटील से दोस्ती हुई। आरोपी, युवती को बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगा, तो युवती ने आरोपी से बातचीत करना बंद कर दिया। इससे चिढ़कर आरोपी यश उसके साथ गालीगलौज करने लगा। 8 जुलाई को रात करीब 9.30 बजे आरोपी यश पाटील शराब के नशे में चाकू लेकर युवती के घर में घुसा और गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने छेड़छाड़ भी की। पीड़िता ने इस मामले की एमआईडीसी थाने में शिकायत की। उपनिरीक्षक खांडेकर ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 74, 78, 296, 351(3), सहधारा 4/25 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिना नंबर के वाहन से ड्रग्स तस्करी : बिना नंबर के वाहन से ड्रग्स तस्करी कर रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। तहसील थाने में प्रकरण दर्ज कर एमडी ड्रग्स और दोपहिया जब्त िकया। आरोपी तस्कर जुनैद शेख इकबाल शेख (30), बाबा ताज ले-आउट, खरबी निवासी है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात तहसील थाने की टीम गश्त लगा रही थी। इस दौरान गुप्त जानकारी िमली कि, डागा अस्पताल के पास ड्रग्स की लेन-देन होने वाली है। पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से 9.32 ग्राम एमडी ड्रग्स, बिना नंबर का दोपहिया वाहन और मोबाइल, ऐसे कुल 2 लाख का माल जब्त िकया। पूछताछ उसने बताया कि, वह पुलिस से बचने के लिए ड्रग्स की तस्करी के लिए बिना नंबर वाहन इस्तेमाल करता था। गुरुवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड मंे लिया गया।


Created On :   11 July 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story