महाराष्ट्र सरकार और एचसीएल कंपनी के बीच हुआ करार

महाराष्ट्र सरकार और एचसीएल कंपनी के बीच हुआ करार
सराहनीय - 12वीं पास विद्यार्थियों को सीधे आईटी कंपनी में नौकरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. 12वीं पास होने के बाद आईटी कंपनी में इंटर्नशिप करने और स्थायी नौकरी पाने का अवसर महाराष्ट्र समग्र शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से एचसीएल कंपनी के साथ हुए एमओयू के कारण मिला है। मिहान में एचसीएल कंपनी में नियुक्त हुए छात्रों ने कहा कि वे 12वीं के बाद एक आईटी कंपनी में कार्य अनुभव के साथ-साथ अपने पसंदीदा विषय में डिग्री और उच्च शिक्षा पूरी कर रहे हैं। ‘अर्ली करियर प्रोग्राम' के माध्यम से उन्हें नौकरी मिलने के साथ ही शिक्षा भी पूरी होने की खुशी है।

जिला परिषद के शिक्षा विभाग और एचसीएल टेक कंपनी ने ‘प्रिंसिपल मीट' कार्यक्रम में जिला परिषद शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) रवींद्र काटोलकर और एचसीएल के सहायक महाप्रबंधक साजेश कुमार के साथ नागपुर शहर के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के सामने विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सुनाए। इससे पहले साजेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी से उद्योग जगत को अच्छी जनशक्ति मिलेगी और कंपनी में कौशल प्राप्त करने से नई शिक्षा नीति के अनुसार कौशल शिक्षा का उद्देश्य भी पूरा होगा। शिक्षाधिकारी रवींद्र काटोलकर ने कहा कि हम नागपुर जिले के 1100 स्कूलों और 500 जूनियर कॉलेजों के छात्रों तक ‘अर्ली करियर प्रोग्राम' के बारे में जानकारी पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह की 25 तारीख को प्रधानाध्यापकों के साथ होने वाले संवाद कार्यक्रम के तहत आगामी बैठक में जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को इस कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।

महाराष्ट्र समग्र शिक्षा के माध्यम से सूचना और प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एचसीएल टेक के साथ एक समझौता हुआ है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा ‘महाराष्ट्र यंग लीडर एस्पिरेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम' क्रियान्वित किया जा रहा है। इस पहल के तहत 20 हजार छात्रों को सशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पहल के तहत 12वीं गणित विषय वाले और 2024 में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 6 महीने का भुगतान प्रशिक्षण और 6 महीने का लाइव प्रोजेक्ट पर काम मिलेगा। 6 महीने तक इंटर्नशिप अवधि के दौरान छात्रों को हर महीने 10 हजार रुपए का प्रशिक्षण भत्ता मिल रहा है। जिन छात्रों ने एक साल का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, उन्हें आईटी पेशेवर के रूप में स्थायी नौकरी मिल रही है, साथ ही वेतन भी मिल रहा है और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा पूरी करने का अवसर भी मिल रहा है।

Created On :   8 Sept 2023 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story