- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अजित पवार समर्थकों ने हटाई शरद पवार...
अजित पवार समर्थकों ने हटाई शरद पवार समर्थकों की फोटो
- शिकायत निवारण केंद्र शुरू किया जाएगा
- अजित समर्थकों ने हटाई शरद समर्थकों की फोटो
डिजिटल डेस्क, नागपुर. राकांपा में दोनों गुट में स्पर्धा सामने आने लगी है। शनिवार को कांचीपुरा में अजित पवार समर्थक एकजुट हुए। कार्यकर्ताओं ने शरद पवार समर्थकों की फोटो हटा दी। इससे पहले शरद पवार के समर्थकों ने गणेशपेठ स्थित कार्यालय से अजित पवार व उनके समर्थकों की फोटो हटाई थी। अजित समर्थकों ने कहा है कि राकांपा में और अधिक उत्साह के साथ कार्य किया जाएगा। सत्ता में रहने का लाभ नागरिकों के अलावा संगठन को मिलेगा।
शिकायत निवारण केंद्र शुरू किया जाएगा
अजित पवार के समर्थकों ने कांचीपुरा परिसर स्थित जनसंपर्क कार्यालय में लगे राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री रमेश बंग, सांसद सुप्रिया सुले, शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे के फोटो हटाए। इस दौरान राकांपा अजित गुट के प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत पवार, जिलाध्यक्ष बाबा गूजर, पूर्व जिप सदस्य सतीश शिंदे, पूर्व सभापति नरेश अरसडे, ईश्वर बालबुधे, अरविंद भाजीपाले, भोगेश्वर फेंडर, राजेश माटे, रवि पराते, पुंडलिक राऊत उपस्थित थे। प्रशांत पवार ने कहा कि कांचीपुरा में राकांपा का नागपुर विभागीय कार्यालय पहले से ही है। वह अब राकांपा को विदर्भ विभागीय कार्यालय होगा। इस कार्यालय में शिकायत निवारण केंद्र आरंभ किया जाएगा। जनसमस्याओं के निदान के लिए मोबाइल वैन सेवा भी आरंभ की जाएगी। इस जनसंपर्क कार्यालय का 2021 में उद्घाटन हुआ था। अब पुन: इस कार्यालय का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों होगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, सांसद प्रफुल्ल पटेल उपस्थित रहेंगे।
देशमुख के कारण कार्रवाई
राकांपा अजित गुट के जिलाध्यक्ष बाबा गूजर ने कहा है कि पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने सदैव प्रयास किया कि क्षेत्र में राकांपा का कोई कार्यकर्ता बड़ा न हो। देशमुख के कारण ही 20 वर्ष में राकांपा को नागपुर व विदर्भ में विस्तार नहीं हो पाया। देशमुख के कारण ही उन्हें राकांपा के जिला अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया गया था।
Created On :   9 July 2023 5:14 PM IST