आरोप : पीड़ित ने कहा कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कर रही जालसाजी

आरोप : पीड़ित ने कहा कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कर रही जालसाजी
  • वरिष्ठ नागरिक पॉलिसी, फिर भी नहीं मिला क्लेम
  • स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी कर रही जालसाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महंगी से महंगी पॉलिसी लेने के बाद भी बीमितों को बीमा कंपनियां लाभ देने से पीछे हट रही हैं। इलाज के लिए भटक रहे पॉलिसीधारकों की सुनवाई भी कहीं नहीं हो रही है। ऐसी ही शिकायत नारायण चंद्रानी ने की है। चंद्रानी का कहना है कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से उन्होंने वरिष्ठ नागरिक पॉलिसी (रेड कार्पेट पॉलिसी) ली है और उसका प्रीमियम भी काफी अधिक है। पॉलिसी क्रमांक पी/700016/01/2022/030290 का कैशलेस कार्ड भी मिला है। अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इलाज के दौरान बीमा कंपनी में कैशलेस के लिए मेल किया गया था। मेल करने पर क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम के सदस्यों ने बिल सबमिट करने पर भुगतान करने का रिटर्न जवाब भेजा था। बीमित को इलाज के दौरान पूरा भुगतान अपने पास से करना पड़ा और उन्होंने कंपनी को मेल भी किया कि जब मेरी वरिष्ठ नागरिक पॉलिसी है, तो कैशलेस नहीं करना बीमा कंपनी का गोलमाल है। उसके बाद भी जिम्मेदार नहीं जागे। ठीक होने के बाद उन्होंने बिल के साथ ही चिकित्सक की रिपोर्ट सबमिट की, तो बीमा कंपनी ने सीआईआर 2023 /700016/0847575 क्लेम नंबर दिया और पूरा भुगतान करने का वादा किया, पर महीनों बीत जाने के बाद भी बीमित को क्लेम नहीं मिला। क्लेम डिपार्टमेंट ने अनेक प्रकार की क्वेरी निकाली, जिसका प्रमाण के साथ पॉलिसीधारक ने जवाब दिया। बीमित का आरोप है कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी भुगतान करने में आनाकानी कर रही है।

इस नंबर पर समस्या बताएं

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है, तो आप दैनिक भास्कर के मोबाइल नंबर - 9422165556 पर वाट्सएप कर सकते हैं, जरूरी प्रमाण भी भेजें।

Created On :   3 July 2023 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story