ताजाबाद ट्रस्ट की जमीन बेचने का आरोप - कांग्रेस नेता शेख हुसैन सहित आठ के खिलाफ प्रकरण दर्ज

ताजाबाद ट्रस्ट की जमीन बेचने का आरोप - कांग्रेस नेता शेख हुसैन सहित आठ के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • डरा-धमकाकर जमीन ली और करीबियों को दे दी
  • कांग्रेस नेता शेख हुसैन सहित आठ के खिलाफ प्रकरण दर्ज
  • ताजाबाद ट्रस्ट की जमीन बेचने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्थानीय कांग्रेस नेता सहित आठ लोगों के खिलाफ शनिवार को एक और प्रकरण सक्करदरा थाने में दर्ज ि कया गया। आरोपियों ने साजिश के तहत कुछ लोगों को ताजाबाद परिसर से हटाया और उनकी जमीन करीबी लोगों को बेच दी है। इस प्रकरण में करीब 1.25 करोड़ रुपए का गबन िकया गया है। इसकी जांच पड़ताल क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग कर रही है।

यह हैं आरोपी : आरोपियों में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता शेख हुसैन (75), इकबाल इस्माइल वेलजी (55), राज नगर, शहजादा अजीज खान (58), नसीम अजीज खान उर्फ छोटू कबाड़ी (40), जाकिर अजीज खान (42), इकबाल अजीज खान उर्फ इग्गा (45),अमजद अजीज खान (42) और फिरोज अजीज खान उर्फ आबू (52), सभी बड़ा ताजबाग निवासी हैं। वर्ष 2001 से 2016 तक आरोपी हजरत बाबा ताजुद्दीन दरगाह ट्रस्ट में पदाधिकारी व कर्मचारी के तौर पर कार्यरत रहे हैं।

डरा-धमकाकर जमीन ली और करीबियों को दे दी

आरोपियों ने किसी भी तरह का अधिकार नहीं रहने के बाद भी परिसर से पीड़ित कल्लूबाई सईदा बेगम, जमील अख्तर, कमरुद्दीन खान काजी, शहजाद खान और अय्याज अहमद नामक व्यक्ति के मकान व दुकान यह कहकर हटा दिए कि, उन्हें दुकान के बदले दुकान और घर क बदले नया घर दिया जाएगा। उसके बाद उन लोगों की जमीनें करीबी लोगों को दी गईं। इस मामले में पीड़ितों को करीब 1 करोड़ 39 लाख रुपए से ठगा गया है। जिन लोगों ने जमीन खाली करने से मना किया उन्हें डरा-धमकाकर जमीन खाली कराई गई है। उल्लेखनीय है कि, ट्रस्ट में हुआ गैर व्यवहार सुर्खियों में रहा है। आरोप-प्रत्यारेाप का दौर चला है। जिसके चलते जिला व सत्र अदालत के आदेश पर बतौर सचिव ताज अहमद उर्फ राजा अली अहमद सैयद (54), निराला सोसायटी निवासी काे नियुक्त किया गया था। उसके बाद ही ट्रस्ट के तत्कालीन अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। ताजा वाकये में आरोपियों के खिलाफ ट्रस्ट से जुड़ा यह दूसरा मामला है। इसमें आबू व उसके भाइयों के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

Created On :   18 Jun 2023 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story